मंत्री अकबर ने को वितरित किए आवासीय पट्टे, हितग्राहियों ने दिया धन्यवाद
कवर्धा । कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने एक महिने के भीतर तीन बार दौरा करते हुए शहर के अब तक पात्र 565 परिवारों को उनके हक-अधिकार प्रदान करते हुए राजीव गांधी आश्रय योजनांतर्गत आवसीय पट्टा प्रदान किये है तथा अब तक 40 परिवारों को उनके पट्टे के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास बनाने की स्वीकृति दी है पट्टा को हाथ में पाकर हितग्राहियों के चेहरे मुस्कान आई तथा सभी हितग्राहियों ने पट्टा प्रदान करने के लिए कैबिनेट मंत्री को धन्यवाद कहा।
कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार को कवर्धा जिले के प्रवास पर थे उन्होनें कवर्धा प्रवास के दौरान कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में 139 हितग्राहियों को आवसीय पट्टा तथा 10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति पत्रक वितरण किये। आवासीय पट्टा व स्वीकृति पत्र पाकर हितग्राही गदगद भी हुए। कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर सभी परिवारों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों की सरकार है हमारी सरकार जनता से वादा किया था कि उनका हक अधिकार दिलायेगें। उसको हमारी पूरा कर रहे है।
आज 139 परिवारों को मिला आवासीय पट्टा : ऋषि शर्मा
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी सरकार गरीबों के हक और उनके अधिकार को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक तक नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत 565 परिवारों को आवासीय पट्टा प्रदान किया जा चुका है तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास बनाने हेतु स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया जा रहा है उन्होनें कहा कि पट्टा मिल जाने से हितग्राहियों के चेहरे खुशी से खिल उठे है। छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय क्षेत्र में निवासरत भूमिहीन परिवारों को जल्द से जल्द पट्टा प्रदान किया जाने हेतु निर्देश दिये गये थे राजस्व नजूल विभाग टीम व नगर पालिका की टीम सर्वे कार्य पूर्ण कर सभी पात्र परिवारो को पट्टा प्रदान किये जाने का कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, डीएफओ चूड़ामणि सिंह एवं क्रेेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कलीम खान, उपाध्यक्ष जमील खान, अशोक सिंह, मोहित माहेश्वरी, भीखम कोसले, उत्तम गोप, संजय लांझी, संतोष यादव, सुनील साहू, एल्डरमेन कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा, राजकुमार तिवारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, कार्यपालन अभियंता एम.एल.कुर्रे सहित अधिकारी-कर्मचारीगण, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]