रायपुर । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रायपुर के श्री संकल्प हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की है। पहले भी इस अस्पताल के खिलाफ लगातार बड़ी शिकायतें स्वास्थ्य विभाग को मिल रही थी। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन शासन की डॉ. खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में अतिरिक्त राशि लेकर इलाज कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग पिछली शिकायतों के बाद कई बार अस्पताल प्रबंधन को मरीजों से नकद राशि न लिये जाने कई बार निर्देशित कर चुका है। उसके बाद भी टीपीए से प्राप्त ऑडिट रिपोर्ट में पुनः कुल 08 प्रकरणों पर हितग्राहियों से अतिरिक्त नगद राशि लिया जाना पाया गया है। इस विषय पर कार्रवाई करते हुए विभाग कि राज्य नोडल एजेंसी ने शासन संचालित समस्त योजनाओं से अस्पताल को अगले 3 माह के लिए निलंबित कर दिया है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]