पुष्पेन्द्र श्रीवास
जांजगीर-चांपा 03 जून 2022 । चरित्र शंका पर पिछले साल 7 दिसम्बर 2021 की सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच दो महिलाओं की हत्या कर दी गई, जिसके बाद हत्यारे ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके साथ सह आरोपी लारेंस भारद्वाज आज भी डभरा पुलिस की पकड़ से बाहर है।
आपको बता दे कि यह पूरा मामला जांजगीर-चापा जिले के डभरा थाना क्षेत्र के खरकेना गॉव का बताया जा रहा है।जहाँ चरित्रशंका पर आरोपियों के द्वारा पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देने की तैयारी थी पर इसे किस्मत की बात कहे या फिर दुर्भाग्य की दो महिलाओं की हत्या हो गई और दो लोग बच गए।
आपको बता दे कि आरोपी का परिवार व पीड़ित का परिवार एक दूसरे के अगल-बगल ही रहते थे।जिस वजह से दोनों परिवार के बीच आना जाना लगा रहता था।पर (मृत) आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज को शक था कि उसकी पत्नी का अवैध संभंध पीड़ित परिवार के बड़े बेटे आर्यन रत्नकार से है जिससे कि वह आये दिन पीड़ित परिवार को गाली गलौच व जान से मार देने की धमकी देता रहता था।जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार के द्वारा गाँव के सरपंच व थाना डभरा में की गई थी पर थाना में पुलिस के द्वारा समझाइस देकर पीड़ित परिवार को वापस भेज दिया गया था।
जिसके बाद आरोपी द्वारा प्लानिग कर इस दोहरे हत्या कांड को अंजाम दिया गया था।पीड़ित परिवार के द्वारा बताया गया कि 7 दिसम्बर 2021 की सुबह करीब 5 से 6 बजाए के बीच लक्ष्मण भारद्वाज व उसका भाई लारेंस भारद्वाज अपने घर से छत के रास्ते हमारे घर आये और घर की बरामदे में सोई हुई आर्यन की बुजुर्ग दादी को आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया गया उसके बाद आरोपियों ने आर्यन की माँ जो कि घर के अंदर सोई हुई थी उन्हें भी चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया आर्यन व उसके पिता जो कि घर के अंदर कमरे में सोए हुए थे और चूंकि उन्होंने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था जिसकी वजह से आरोपी उन तक नही पहुच पाए और दोनों महिलाओं की हत्या कर मौके से भाग निकले जब आर्यन व उसके पिता की नींद खुली तो इस ख़ौफ़नाक मंजर को देख दोनों के होश उड़ गये उन्होंने ने इस दोहरे हत्याकांड की जानकारी 112 के माध्यम से पुलिस को दी जब पुलिस मौके पर पहुच जांच कर रही थी तब पुलिस को यह जानकारी मिली कि आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज जो कि दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी है उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है।पर आरोपी का भाई लारेंस भारद्वाज अब भी फरार है।
पीड़ित परिवार के द्वारा जांजगीर-चापा पुलिस अधीक्षक को आरोपी की गिरफ्तारी के संभंध में आवेदन भी दिया गया है।
इस पूरे दोहरे हत्याकांड में पीड़ित परिवार का यह कहना है कि अगर डभरा पुलिस अच्छे से कार्यवाही करे तो आरोपी पुलिस की पकड़ में आ जायेगा पर पुलिस उक्त दोहरे हत्याकांड को गम्भीरता से नही ले रही है जिस वजह से आरोपी खुलेरूप से गॉव में आता जाता है और पुलिस को जब आरोपी के गॉव आने की सूचना दी जाती है तो पुलिस समय पर नही पहुचती है और आरोपी मौके से फरार हो जाता है।
थाना प्रभारी का कथन..
जब हमारे चैनल के द्वारा डभरा थाना प्रभारी टंडन से बात की गई तो थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी पुलिस लगातार आरोपी के ठिकाने पर रेड कार्यवाही की जा रही है।जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा।
[metaslider id="347522"]