सरकार ने सबके लिए योजनाएं बनाई है, मैं यहां उनकी हकीकत जानने आया हूं : सीएम बघेल

रायपुर । भेंट मुलाकात के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री बघेल शुक्रवार को भानुप्रतापपुर विधानसभा प्रवास के दौरान दुर्गूकोंदल पहुंचे भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने किसान, बच्चों, श्रमिकों सबके लिए को योजनाएं बनाई हैं। मैं यहां उनकी हक़ीक़त जानने आया हूँ। लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं।

इस दौरान मिरवाहि निवासी संकरा बाई ने 10 साल से राशन कार्ड नहीं बन पाने की शिकायत की। जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल इसकी जांच करवाकर राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए।

जियागाँव निवासी श्री सदाराम ने बताया कि उन्हें 2 एकड़ में पट्टा मिला है। वह कुटकी, माँड़ींया, कुलथी की बोआई करते हैं।

सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य देववती ने बताया कि वे सभी सदस्य गौठान में खाद बनाते हैं। तीन साल से काम कर रहे हैं। उनका समूह सब्ज़ी और बकरी पालन भी करते हैं। उसने बताया कि उसके समूह ने 2 लाख की सब्ज़ी और 2 लाख 14 हजार का वर्मी खाद बेचा है।

ग्राम मेड़ो निवासी किसान गणेशराम ने बताया कि पुलिया बनने के बाद भी अधिग्रहित जमीन पर मुआवज़ा नहीं मिला है, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि कार्य प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हुआ है, जिसमें मुआवजे का प्रावधान नहीं है। किसान की समस्या का निराकरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जमीन के बदले जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया।

संतुष्टि है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँच रहा है : भूपेश बघेल

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा- संतुष्टि है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुँच रहा है। अभियान की यात्रा के दौरान सब प्रकार की चर्चा हुई है। हमारी सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, भूमिहीन मज़दूर योजना, गोबर ख़रीदी से लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमने देने का काम किया और दिल्ली की सरकार ने केवल जनता का पैसा लेने का काम किया है। तेल पेट्रोल, डीज़ल, गैस सिलेंडर सब का दाम बढ़ाया है। लोगों की जेब से पैसा निकलते जा रहा है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हम आदिवासी संस्कृति और सभ्यता को बचाने का काम कर रहे हैं। देवगुडियों-घोटुल को बना रहे हैं। लोक गीत, लोक संगीत को बचाने, बढ़ाने और आदिवासियों की पहचान बचाने का काम कर रहे हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]