जन चौपाल में संसदीय सचिव ने सीएमओ को लगाई फटकार…

सफाई दरोगा का वेतन रोकने दिए निर्देश

बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेवराय का जन चौपाल कार्यक्रम क्षेत्र में लगातार जारी है। जहां लोगों की समस्या सुन उनका निराकरण कर रहे है। इसी तारतम्य में शुक्रवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेवराय जन चौपाल भेंट मुलाकात के दौरान ग्राम पंचायत टेढ़ी भदरा और नगर पंचायत भटगांव पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उनका निराकरण किया। इस दौरान चंद्रदेवराय ने टेढ़ी भदरा के ग्राम सचिव प्रसात कुमार साहू को हटाने का निर्देश दिया जबकि पटवारी को एक ही हल्का नम्बर देने निर्देशित किया।

नगर पंचायत भटगांव में पिछले तीन माह से इंजीनियर नहीं होने के कारण नगर का विकास नहीं होने पर संसदीय सचिव ने सीएमओ को फटकार लगाई और नगर में चल रही शासन की योजनाओं की समीक्षा की तथा नाली सफाई नहीं होने व पीएम आवास का राशि समय पर भुगतान नही होने की शिकायत पर जिओ टैगिंग करने वाले कर्मचारी व विभाग के दुर्गेश साहू को तत्काल हटाने का निर्देश दिए। वहीं सफाई दरोगा को 15 दिवस के भीतर नाली सफाई करने के आदेश देते उनका 1 माह का वेतन काटने का निर्देश दिया साथ ही साथ मंहिला समूहों को। भी प्रमाण पत्र वितरण किया गया।