किसानों को ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिला दोहरा लाभ, किसान कबूतरीबाई और बंसीलाल ने बताई अपनी कहानी

कोरिया 03 जून (वेदांत समाचार) किसानों को ऋण माफी और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत आदान सहायता राशि मिलने से दोहरा लाभ मिला है। बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत बिशुनपुर से किसानिन कबूतरीबाई को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कुल 70 हज़ार रुपये की राशि मिली है। इसके साथ ही वर्ष 2019 में उनका 13 हज़ार 382 रुपये कृषि ऋण भी माफ हुआ।

कबूतरीबाई बताती हैं कि उन्होंने कुल 116 क्विंटल धान बेचा था जिसकी राशि 2.19 लाख रुपये खाते में मिले थे।इसी तरह बिशुनपुर के ही श्री बंसीलाल भी कलेक्टर जनचौपाल के दौरान बताते हैं कि पिछले सीजन में 226 क्विंटल धान विक्रय से उन्हें कुल 1 लाख 36 हजार रुपए बोनस के रूप में प्राप्त हुए हैं, उन्होंने प्राप्त राशि का उपयोग खेती-बाड़ी, बच्चों के विवाह एवं बैल खरीदी में किया है। वहीं गांव के श्री लखन यादव ने श्री शर्मा को बताया कि ऋण माफी योजना की तहत उन्हें 1 लाख रुपए तक का ऋण माफ हुआ है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]