कोरबा जिले में DFO के नाम से निकाला फर्जी वर्क आर्डर, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोरबा, 03 जून (वेदांत समाचार) .जिले के रामपुर चौकी से ठगी का मामला सामने आया है। जिसमे डीएफओ के नाम से निकाला फर्जी वर्क आर्डर जारी किया गया है. जिसमे पुलिस ने एफआईएआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है . जानकारी के अनुसार गेलवेनाइज्ड वायर की आपूर्ति के नाम पर बोगस वर्क ऑर्डर जारी करने के मामले में रामपुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध 420 ,467, 468 आईपीसी के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कोरबा डीएफओ की लिखित शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि वोट पर डीएफओ के फर्जी हस्ताक्षर करने के साथ इस काम को अंजाम दिया गया है।


कोरबा जिले में वन विभाग से लंबा चौड़ा काम लेने के लिए वन मंडल अधिकारी कोरबा के नाम से एक वर्क आर्डर जारी कर दिया गया। इसमें धमतरी के जयश्री कंस्ट्रक्शन को काम देने का उल्लेख किया गया।। खबर के अनुसार अंबिकापुर के एक व्यापारी ने इस बारे में जब डीएफओ से आवश्यक जानकारी ली तो उन्होंने ऐसे किसी वर्क आर्डर से सीधे इनकार किया और व्हाट्सएप पर आई जानकारी के आधार पर मिलान करते हुए लिखित शिकायत की। इस आधार पर रामपुर पुलिस चौकी में डीएफओ की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध किया है। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोरबा जिले में निर्माण विभागों के बाद सबसे अधिक काम के लिए बजट वन विभाग के पास उपलब्ध होता है और इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम कराए जाते हैं। ऐसे भी कई पार्टियों को लगता है कि पिछले दरवाजे से स्वार्थ सिद्धि की जानी संभव हो सकते हैं। फर्जी वर्क आर्डर जारी करने के पीछे कुछ ऐसे ही मनसा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। रामपुर पुलिस चौकी में मौजूदा घटनाक्रम को लेकर अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है । देखना होगा कि आगे इस मामले में कौन-कौन चेहरे बेनकाब होते हैं।