दो महीने से भी अधिक समय तक चला आईपीएल 2022 अब समाप्त हो चुका है। गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीत लिया। IPL 2022 खत्म होने के बाद फैन्स और एक्सपर्ट अब सीजन की अपनी बेस्ट टीमों का चयन कर रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी आईपीएल 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI चुनी है। हरभजन लीग के 15वें सीजन के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा थे। उनकी बेस्ट प्लेइंग इलेवन की खास बात यह है कि उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के किसी भी खिलाड़ी को इसमें नहीं चुना है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई (4) और मुंबई (5) ने मिलकर 9 खिताब जीते हैं। लेकिन इस बार दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही।
IPL 2022 में इस मामले में भुवी से आगे रहे अर्शदीप, की बुमराह की बराबरी
बटलर और राहुल को ओपनिंग में
हरभजन ने स्पोटर्सक्रीडा के साथ बातचीत में ओपनिंग के लिए ऑरेंज कैप होल्डर जोस बटलर और केएल राहुल को चुना है। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने आईपीएल 2022 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए जबकि राहुल के बल्ले से 15 मैचों में 616 रन निकले। नंबर 3 पर उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को रखा है। वहीं, भज्जी ने मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर के लिए आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का लगाने वाले लियाम लिविंगस्टोन को शामिल किया है। पांचवें नंबर के लिए हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में लिया और उन्हें कप्तान भी बनाया है।
रिजवान ने IND vs PAK मैचों को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या बोले
विराट और रोहित को किया बाहर
भज्जी ने IPL 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग XI में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है। उन्होंने साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के किसी भी खिलाड़ी को इसमें नहीं चुना है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक के हाथों में दी गई है। उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के धुरंधर बल्लेबाज आंद्रे रसेल को भी हरभजन ने अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। गेंदबाजी विभाग में उन्होंने स्पिनर के रूप में राशिद खान, युजवेंद्र चहल को चुना है जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी उमरान मलिक और जोश हेजलवुड के कंधों पर दी है।
हरभजन सिंह की IPL 2022 की बेस्ट प्लेइंग XI: जोस बटलर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, लियाम लिविंगस्टोन, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक और जोश हेजलवुड।