कोरबा, 03 जून (वेदांत समाचार) अखिल भारतीय संस्कृतिक संघ पुणे द्वारा 21 से 30 मई तक आयोजित18 वी कल्चरल फोरम ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स 2022 के नेशनल आर्ट टैलेंट सर्च के इंटरनेशनल मंच पर भारत के विभिन्न राज्यो के बाल कलाकारों ने अलग-अलग विधाओं में हिस्सा लिया । तनिष्का जांगड़े ने कथक नृत्य प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान तथा अर्ध-शास्त्रीय नृत्य जूनियर वर्ग मे तृतीय स्थान प्राप्त की ।
तनिष्का जांगड़े न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल कोरबा में कक्षा छठवीं की छात्रा है ।तनिष्का के माता-पिता श्री अरविंद जांगड़े और श्रीमती पदमा जांगड़े ने बताया कि शुरू से उसे डांसिंग का शौक है उसकी रुचि को देखकर हम उसे प्रोत्साहित कर प्रशिक्षण दिला रहे हैं ।अभी वाह गुरु रंजीत नायक के सानिध्य मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]