हमारी योजनाएं जमीनी धरातल पर पहुंच रही है,जिसका हितग्राहियों को लाभ हुआ है, लोग इससे खुश भी हैं – CM भूपेश बघेल

रायपुर, 03 जून (वेदांत समाचार) आज कांकेर जिले के तीनों विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम है और 1 दिन में चार कार्यक्रम है और जिस प्रकार से बस्तर के 9 विधानसभा में 3 विधानसभा बचे हुए हैं इस दौरे के बाद वह कंप्लीट हो जाएगा और इसके बाद फिर जशपुर को यह जिले में जाएंगे पर मुख्य रूप से बात यह है कि हमारे शासकीय कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं उसके बारे में कह सकता हूं कि पर हमारी योजनाएं जमीनी धरातल पर पहुंचा है जिसका हितग्राहियों को लाभ हुआ है और लोग इससे खुश भी हैं महत्वपूर्ण बात यह है कि और क्या चाह रहे हैं लोग जैसे भी बस्तर में योगा डिमांड है स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल और डैम की यह ज्यादा डिमांड आ रही है और सड़क पुल पुलिया तो है ही तो विकास की तरफ लोगों का ध्यान बड़ा है।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि सर मस्जिद में मंदिर ढूंढने की जरूरत नहीं है इस पर आपका क्या कहना है?

देखिए अभी तो एक 370 का ढिंढोरा बहुत पीट रहे थे 370 भी हट गया जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़े में बांटा डालें चुने हुए सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लागू कर दिए और राज्यपाल बैठे हुए हैं आज कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं हिंदू मारे जा रहे हैं तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा कल जम्मू में सारे जो हिंदू कर्मचारी अधिकारी हैं वह रैली निकाले वहां और जाना नहीं चाहते इसके बारे में सरकार क्या कर रही है भारत सरकार को बोलना चाहिए राज्यपाल को बोलना चाहिए कि वहां पर लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे हैं जब आपने अधिकारी कर्मचारी को सुरक्षा नहीं दे पा रहे हैं तो आम जनता को कैसे सुरक्षित रखेंगे। मां हिंदू मारे जा रहे हैं कश्मीरी पंडित मारे जा रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन है।

पिछले 5 महीने में तेरा हिंदुओं को मारे गए?


वह तो कह रहे थे कि 370 हटा देने से और तीन राज्य में बाढ़ देने से विशेष दर्जा हटा देने से सब ठीक हो जाएगा सब कुछ हट गया फिर अब स्थिति सामान्य क्यों नहीं है जब इनको कश्मीर फाइल देखने की फुर्सत थी और आज जब हिंदू मारे जा रहे हैं तो मौन क्यों है भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग तो महत्वपूर्ण बात यह है कि इनकी जो रणनीति है पूरी तरीके से फेल हुई है इनकी जो सोच है वह सही नहीं था अगर नहीं होता यह लोग तो पहले कहते थे 370 हट गया अब जाकर कश्मीर में जमीन खरीदेंगे मकान बनाएंगे यह सब बात करते थे और भी बात कह देते कट्टर जी तो उससे भी बड़ी बड़ी बातें कह रहे थे लेकिन अब स्थिति क्या है जस के तस।

प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है ?


जो पेंशन के कारण से सारा पैसा जो नई पेंशन योजना लागू किए थे उसके कारण से सारा पैसा भारत सरकार के पास जमा हो जाता है क्योंकि हम पुराने पेंशन स्कीम को लागू किए हैं वह राज्य का जो हिस्सा है उसे वापस करना चाहिए ताकि हम ओल्ड पेंशन स्कीम जो लागू की है उसका लाभ कर्मचारी अधिकारी है उसे मिल सके।

हरियाणा के विधायकों से कल रात मिलने गए थे सब ठीक हैं? सब ठीक है और प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मोदी सरकार के 8 साल पूरे पर बीजेपी स्वर्णिम वर्ष बना रही है?


स्वर्णिम यह है कि कश्मीर के मामले में वह क्या बोलते हैं महंगाई के मामले में क्या बोलते हैं पेट्रोल और डीजल गैस सिलेंडर के मामले में क्या बोलते हैं रोजगार के मामले में क्या बोलते हैं लगातार यह रेलवे में भर्ती बंद कर दिए हैं सेना में भर्ती बंद कर दिए हैं और लगातार जो सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने का काम कर रहे हैं एक नौकरी का अवसर है उसे भी खत्म करते जा रहे हैं इससे जो आरक्षण अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति ओबीसी को मिलता था वह भी बंद होता जा रहा है इसके बारे में वह क्या बोलते हैं वह कहते हैं आरक्षण मिलना चाहिए लेकिन नौकरी ही नहीं रहेगी तो आरक्षण कैसे मिलेगा।

हरियाणा और राजस्थान में जो परिस्थितियां बनी हुई है प्रत्याशी डरे हुए हैं क्या खरीद-फरोख्त की आशंका है क्या?


भारतीय जनता पार्टी खरीद-फरोख्त तो करता ही है और जिन राज्य में होता है वहां के नेताओं को भी दल बल और छल के साथ अपनी पार्टी में लाते हैं क्या है मध्यप्रदेश की बात कह दक्षिण की बात कह बंगाल की बात करें आसाम की बात करें और अभी गुजरात में आप देख ले क्या चल रहा