पेंशन प्रकरणों के निराकरण पर ध्यान दें अधिकारी

गरियाबंद।कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को पेंशन प्रकरणों के परीक्षण उपरांत ही संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन रायपुर को प्रकरण प्रेषित करने कहा है। कलेक्टर द्वारा समस्त आहरण संवितरण अधिकारी को जारी परिपत्र में कहा गया है कि ऑनलाईन प्रकरण प्रेषित के पूर्व न मांग, न जांच, न घटना प्रमाण पत्र की जांच की सक्षम अधिकारी के द्वारा अवलोकन,परीक्षण उपरांत ही प्रेषित किया जाये। कुछ कार्यालयों विशेषकर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गरियाबंद ने बिना जांच किये प्रकरणों का प्रेषण किया गया है। जो उचित नहीं है। इस परिपेक्ष्य में सभी कार्यालय को सुनिश्चित करने कहा गया है कि पेंशन प्रकरणों में आवश्यक छानबीन व समुचित दस्तावेजों के पूर्ण होने के पश्चात ही उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जाए, जिससे आपत्ति आदि की स्थिति निर्मित न हो। इसी प्रकार पेंशन प्रकरणों में दर्ज आपत्तियों का निराकरण करते हुए संभागीय संयुक्त संचालक कोष, लेखा एवं पेंशन रायपुर को प्रेषित कर की गई कार्यवाही से जिला कोषालय गरियाबंद को अवगत कराने कहा गया है। ऑनलाईन पेंशन आपत्तियों के निराकरण कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता क्रम में रखते हुए निराकरण करने कहा गया है। पेंशन प्रकरणों में विलंब व लापरवाही की स्थिति में नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।