बढ़ती बेरोजगारी से युवा परेशान : दीपक बैज 

रायपुर। कांग्रेस के राज्य स्तरीय चिंतन शिविर के दूसरे व अंतिम दिन बस्तर सांसद दीपक बैज ने सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, वे उदयपुर में युवा शिक्षा एवं रोजगार जैसे महत्वपूर्ण कमेटी में शामिल रहे साथ ही उस कमेटी द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के शासन में लगातार बढ़ती बेरोजगारी के चलते युवा परेशान है उन युवाओं को कैसे जोड़ा जाए और साथ ही 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को संगठन और सरकार में 50% टिकिट देने का निर्णय हमारी कमेटी ने तय किया।

उसे पास कर पूरे देश में लागू करने का निर्णय लिया और साथ ही बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ “रोजगार दो अभियान” आगामी समय में चलाएगी, जिससे प्रदेश के युवाओं को जोड़ा जा सके इन मुद्दो को लेकर बस्तर सांसद दीपक बैज ने वक्तव्य देते हुए अपना विचार रखा।

इस नव संकल्प शिविर के दौरान छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी.एल.पुनिया,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम, स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव, सह प्रभारी चंदन यादव, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक विकास उपाध्याय ने कार्यक्रम के दौरान अपना उद्बोधन दिया। साथ ही कल संगठन को लेकर ग्रुप डिसकर्सन में मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,बस्तर सांसद दीपक बैज, प्रतिमा चंद्राकार, विनय जायसवाल व हितेंद्र ठाकुर संगठात्मक कमेटी में शामिल होंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]