जगदलपुर, 02 जून (वेदांत सामाचार। नगर के प्रतिष्ठित संगीतकार हरजीत सिंह पप्पू ने यूट्यूब के जरिए कीर्तिमान रच दिया है , यूट्यूब ने हरजीत पप्पू को गोल्डन बटन अवार्ड दिया है ,इस उपलब्धि को हासिल करना उतना सरल नहीं है जितना ये पढ़ने और सुनने में लग रहा है ।
यूट्यूब यह गोल्डन प्ले बटन अवार्ड उन्हीं लोगों को देता है जिनके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 10 लाख सब्सक्राइबर हों ।
और हरजीत सिंह के इस समय 10 लाख 40 हजार से अधिक सब्सक्राइबर तथा 17 करोड़ 97 लाख 98 हजार व्यूवर्स हैं ,जो अपने आप में रिकार्ड हैं , कीबोर्ड प्लेयरों से तुलना करें तो हरजीत सिंह पप्पू भारत के पहले ऐसे की बोर्ड प्लेयर हैं जिसको यूट्यूब ने इस श्रेणी में गोल्डन प्ले बटन का अवार्ड दिया है । हरजीत सिंह ने ये उपलब्धि मात्र 3 वर्षों में ही हासिल कर ली ,इनके दर्शक न केवल भारत में हैं अपितु इनके चैनल को 100 अधिक देशों में देखा जाता है ।
इन 3 वर्षों में हरजीत सिंह पप्पू ने अपने चैनल में केवल 145 वीडियो ही डालें हैं फिर भी इनकी प्रसिद्धि इतनी है कि इनकी व्यूअरशिप में प्रतिदिन लगभग 800 दर्शकों की बढ़ोत्तरी होती है और महीने में लगभग 20 हजार नए दर्शक इनके चैनल से जुड़ते हैं वहीं 45 लाख महीने का विवरशिप है। इसकी पुष्टि स्वयं गूगल करता है ।
हरजीत सिंह पप्पू की ये उपलब्धि न केवल बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है अपितु ये देश के लिए भी गौरव का विषय है कि बस्तर जैसे अंचल का एक कीबोर्ड प्लेयर देश का पहला ऐसा व्यक्ति है जिसे यूट्यूब ने गोल्डन प्ले बटन अवार्ड प्रदान किया है ।
हरजीत सिंह पप्पू की आगामी योजनाएं
संगीत के लिए पूरी तरह समर्पित हरजीत सिंह पप्पू की संगीत को लेकर बेहद बड़ी योजनाएं हैं ,उन्होंने बताया कि वो आगामी वर्षों में बस्तर को संगीत हब के रूप में विकसित होते देखना चाहते हैं ,वो बस्तर के अंदर एक अकादमी की स्थापना करने के इच्छुक हैं जिसमें समस्त वाद्य यंत्रों और गायन का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे बस्तर में छुपी संगीत प्रतिभाओं के लिए एक अवसर उपलब्ध होगा ।
चूंकि इस दिशा में अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं हुई है इसलिए वो इनके ड्रीम प्रोजेक्ट में है इसके अलावा हरजीत सिंह पप्पू ने बताया कि उनके दर्शक काफी समय से उनसे keraoke म्यूजिक कम्पनी की मांग कर रहे है। इसलिए वो जल्द ही ऐसी सुविधा अपने दर्शकों को प्रदान करने के विषय में प्रयासरत हैं ।
हरजीत सिंह पप्पू की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जहां उनके परिजनों में हर्ष व्याप्त हैं वहीं छत्तीसगढ़ के लोग भी इस उपलब्धि से गौरवान्वित हुए हैं ।
मात्र 4 माह में सिल्वर प्ले बटन किया प्राप्त
हरजीत सिंह ने मार्च 2019 में अपना पहला इंस्ट्रुमेंटल वीडियो यूट्यूब में उपलोड किया था उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और कुछ ही दिनों देश विदेशों में लोकप्रिय हो गए और उन्हें मात्र 4 माह बाद अगस्त 2019 में सिल्वर प्ले बटन अवार्ड मिल गया। यह यूट्यूब का पहला अवार्ड था जो बस्तर संभाग में आया था।
पूरे परिवार को संगीत में हासिल है महारथ
इनके सुपुत्र रमनदीप सिंह रोमी भी यूटूबर हैं जिन्हें सिल्वर प्ले अवार्ड पिछले वर्ष मिल चुका है। उनके भी 2 लाख से अधिक सब्सक्राइबर और करोड़ों वीवर्स हैं। इसके अलावा हरजीत की पत्नी श्रीमती वर्षा देवगुण भी सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका है जिन्होंने लाइट म्यूजिक के साथ साथ शास्त्रीय संगीत में भी डिप्लोमा किया है। श्री पप्पू के दोनों पुत्र भी संगीत से जुड़े हैं एक गिटार तो दूसरा ड्रम में महारत हासिल किया है।
[metaslider id="347522"]