KORBA : सात दिवसीय निःशुल्क मेहंदी एवं रंगोली प्रशिक्षण शिविर

कोरबा,2 जून (वेदांत सामाचार)। शासकीय ई विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा के कैरियर काउंसिलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट के बैनर तले कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार मूलक सात दिवसीय निःशुल्क मेहंदी एवं रंगोली प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ शिखा शर्मा प्राचार्याए शासकीय महाविद्यालय दीपका एवं डॉ रजनी पांडेय सुप्रसिद्ध चिकित्सक सम्मानीय अतिथि के रूप में शामिल रहे।

मुख्य अतिथि डॉ शर्मा ने छात्रों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के भीतर कोई न कोई हुनर अवश्य छिपा होता है। अगर उसे तराशकर निखारा जाए तो मुक्त गगन भी छोटा प्रतीत होता है। डॉ रजनी पांडे ने कहा कि आज का समय खुद के पैरों पर खड़े होने का है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सक्सेना ने सभी छात्रों को कहा कि यह योजना ना सिर्फ अवसर प्रदान करती है बल्कि खुद के बूते सुरक्षित भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त भी करती है। सुश्री स्वाती राजवाड़े इस सात दिवसीय शिविर में मेहंदी एवं रंगोली प्रशिक्षक के रुप प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य करेंगी। शिविर 2 जून से 9 जून तक सुबह 10रू30 से 12 बजे तक महाविद्यालय में आयोजित किया जायेगा एवं शिविर के समापन मे सभी प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का संचालन मनोविज्ञान की सहायक प्राध्यापिका अवंतिका कौशिल ने किया। इस शिविर के संयोजक रसायन शास्त्र की सहायक प्राध्यापिका कुन्दन आनंद एवं सदस्य गणित के सहायक प्राध्यापक शुभम ढ़ोरिया है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक गणए कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।