रायपुर। हरियाणा कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाए जाने पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि खतरे की बात नहीं है, लेकिन सुरक्षा जरूरी है. बहुमत कांग्रेस की होती है, लेकिन अमित शाह सरकार बना लेते हैं. सतर्कता जरूरी है. वहीं संकल्प शिविर में राज्यसभा प्रत्याशी को लेकर हुई चर्चा पर चौबे ने बंद कमरे में की चर्चा को सार्वजनिक नहीं करने की बात कहते हुए कहा कि आलाकमान का फैसला स्वीकार है.
Also Read – फिल्ड ऑफिसर के 19 पदों पर कल होगी भर्ती, 12वीं पास युवा करें अप्लाई
वहीं दूसरी ओर हरियाणा से कांग्रेस के विधायकों छत्तीसगढ़ लाये जाने परनेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने तंज कसते हुए सवाल किया कि आखिर कांग्रेस का इतना मनोबल क्यों गिरा हुआ है. विश्वास इतना क्यों खो दिए हैं कि उनके विधायक को उठा कर ले जाएंगे, उनके विधायक उनको वोट नहीं देंगे. जरा सी बात पर कांग्रेस विश्वास खो देती है. पता नहीं विधायक को कहां ले जाएंगे. मुझे लगता है कि ऐसा करने से उनका परिणाम ठीक होने वाला नहीं है. बता दें कि राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग से बचने हरियाणा के कांग्रेस विधायकों को रायपुर लाया जा रहा है. चार्टर्ड विमान से विधायक रायपुर आएंगे, जिन्हें नवा रायपुर स्थित मेफेयर होटल में विधायकों को ठहराया जाएगा. विधायकों के आगमन को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट ओर सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
[metaslider id="347522"]