किसानों को धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसलों की बीज समय सीमा में उपलब्ध कराने के दिए निर्देश
बलौदाबाजार । कलेक्टर ने कृषि एवं उससे सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर धान के बदले अन्य फसलों में जोर लगाने के निर्देश दिए है। किसानों को समय पर बीज मिल जाए यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी कृषि विभाग की है।उन्होंने कहा कि सभी कृषि विकास अधिकारी,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं उद्यानिकी विभाग के मैदानी कर्मचारियों को धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए निर्धारित हेक्टेयर का लक्ष्य देकर काम करें।उन्होंने आगे कहा कि गांव-गांव में जाकर सभी मैदानी कर्मचारी अपने अपने क्षेत्र के हिसाब से फसल चयन कर एक सप्ताह में कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत कृषकों को ई-के वाई सी करवाने के लिए गांव-गांव जाकर चौपाल के माध्यम से जागरूक करने के निर्देश भी दिये है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून आगमन के पूर्व सभी विभाग जो जो तैयारी करतें है वह सभी अपना काम 7 जून तक लेवें। इस दौरान पशु पालन विभाग को चारागाह लगाने,जानवरों के टीकाकरण एवं बरसात के समय मे मछली पालन विभाग को प्रजनन के समय मछली ना मारने के नियमों का पालन सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, उपसंचालक कृषि जोसेफ टोप्पो, पशुपालन डॉ एस पी सिंह,सहायक संचालक उद्यानिकी आर एस वर्मा, मछली पालन विभाग विनोद वर्मा उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]