कोरबा,2 जून (वेदांत सामाचार)। एसईसीएल के अधिकारियों का संघठन कोल् माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोरबा ब्रांच के पदाधिकारियों का आगामी दो वर्षों के लिए सर्वसम्मति से चयन होने के पश्चात शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बिलासपुर से पधारे एस ई सी एल के अध्यक्ष ए के पाण्डे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सपथ दिलाई.
उन्होंने ने अपने संबोधन में एसोसिएशन द्वारा किये गए कार्यो कि विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि अध्यक्ष सह प्रबंधक निर्देशक के साथ पिछली बैठक में अनेक मुद्दो में सहमति भी बनी है समय समय पर बैठक करना अतिआवश्यक है कोरबा क्षेत्र से जो भी मांगे मुख्यालय स्तर की हो उनके निराकरण के लिए भेजने के लिये कहा क्यो की सी एम ओ ए आई अधिकारियों के साथ साथ कंपनी एवं श्रमिकों के विकास के लिये अपना योगदान देता है एक अधिकारी जब प्रफुल्लित रहेगा वो कंपनी एवं श्रमिकों के हितों में सही निर्णय लेगा.
कार्यक्रम के शुरुआत में निवर्तमान अध्यक्ष एस के सुरक्षित ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियो को बताया . नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह ने निर्विरोध चुनने के लिए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि आप सभी के सहयोग से ही हम अधिकारियों के हितों की रक्षा कर सकेंगे. सचिव मो. इस्माईल क़ुरैशी ने कहा कि आप सभी समय समय पर अपने सुझाव देते रहे और कार्य के दौरान जो भी समस्याएं हो उनका शिघ्र निराकरण के लिए प्रयास किया जाएगा. नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष एन के विश्वकर्मा एवं ओ पी सिंह सहसचिव राकेश मिश्रा एवं एस एस कुमार कोषाध्यक्ष बी के पाण्डे सयुंक्त कोषाध्यक्ष ए एन मिश्रा ने भी अपना परिचय देते हुए अधिकारियों के लिए अपनी प्राथमिकता बताई .कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन कार्मिक मनिकपुर विनोद सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रबंध माइनिंग नरेंद्र पटेल ने दिया .
[metaslider id="347522"]