ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन 11 जून से

महासमुंद। कलेक्टर के विशेष पहल से जिला मुख्यालय महासमुंद के वन विद्यालय में पहली बार ऑल इंडिया ओपन फीडे रेटिंग टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 11 से 15 जून तक किया जा रहा है। जिसकी तैयारी महासमुंद जिला शतरंज संघ द्वारा की जा रही है।

कलेक्टर क्षीरसागर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन, खेल युवा कल्याण विभाग तथा जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में व्यापक स्तर पर यह आयोजन किया जा रहा है। इस स्पर्धा में अब तक 8 राज्यों से 202 खिलाड़ियों ने पंजीयन करा लिया है। प्रतिभागियों को स्पर्धा में भाग लेने के लिए 750 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है। प्रवेश की अंतिम तिथि 01 जून तक रखी गई थी तथा 250 रुपये विलंब शुल्क के साथ 4 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद प्रवेश की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। अभी तक 8 राज्यों के खिलाडियों की एंट्री आई है। इनमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओड़िशा व उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल शामिल है।

यह स्पर्धा ओपन है इसमें किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते है। स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि बतौर ईनाम रखी गई है। मुख्य पुरस्कार के तहत स्पर्धा के टॉप टेन खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि इस प्रकार है। इनमें पहला पुरस्कार 21 हजार रुपए, दूसरा पुरस्कार 15 हजार रुपए, तीसरा पुरस्कार 10 हजार रुपए, चैथा पुरस्कार सात हजार रुपए, पांचवा छः हजार 500 रुपए, छटवां पांच हजार रुपए, सातवां चार हजार रुपए, आठवां तीन हजार रुपए, नौवां दो हजार 500 रुपए, दसवां दो हजार 500 रुपए एवं अन्य पुरस्कारों के अंतर्गत 1000-1200, 1201 से 1400 तथा 1401 से 1600 तक रेटिंग वाले खिलाड़ियों के लिए प्रत्येक समूह से चार-चार खिलाड़ियों को पुरस्कृत किए जाएंगे। जिसमें प्रथम पुरस्कार की राशि दो हजार 500 रुपए, द्वितीय दो हजार रुपए, तृतीय एक हजार 500 रुपए, चतुर्थ 750 रुपए शामिल है। इसी तरह से स्पेशल प्राइज के रूप में अनरेटेड खिलाड़ी, वूमेन व वेटरन खिलाड़ी के लिए भी तीनों वर्गों से प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए एवं 750 रुपऐ की नगद राशि बतौर इनाम दिए जाएंगे।

विभिन्न आयु समहों के तहत अंडर-10, अंडर-12 ,अंडर-14 व अंडर-16 केटेगरी में अपने-अपने आयु समहों प्रथम चार स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए, 750 रुपए की नगद राशि दी जाएगी। इनके अलावा बेस्ट महासमुन्द के लिए प्रथम तीन स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों को 2500 रुपए, 2000 रुपए, 1500 रुपए प्रदाय किए जाएंगे। इस तरह से स्पर्धा में कुल एक लाख 50 हजार रुपए की नगद राशि तथा ट्रॉफी विजयी खिलाडियों को पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे। उक्त स्पर्धा में भाग लेने हेतु ग्रैंडमास्टर, इंटरनेशनल मास्टर,फीडे मास्टर ,वूमेन ग्रेंड मास्टर, वूमेन इंटरनेशनल मास्टर एवं वूमेन फीडे मास्टर हेतु एंट्री व लॉजिंग बोर्डिंग निःशुल्क रखा गया है वही अन्य खिलाडियों के ठहरने हेतु निशुल्क व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।

स्पर्धा में सहभागिता करने वाले सभी खिलाड़ियों का ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से वर्ष 2022-23 हेतु पंजीयन आवश्यक है। प्रतियोगिता संबंधी जानकारी ऑल इंडिया चेस फेडरेशन द्वारा अपने वेबसाइट पर महासमुंद ट्रॉफी ऑल इंडिया फीडे रेटेड चेस टूर्नामेंट के नाम से प्रास्पेक्टस अपलोड कर दिया गया है। महासमुंद जिले के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रक्रिया संबंधी किसी तरह की जानकारी या मार्गदर्शन लेना चाहें तो प्रतियोगिता संचालक हेमन्त खुटे व खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से फोन पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने स्पर्धा के सफल संचालन के लिए विभिन्न विभागों को कार्य एवं दायित्व सौंपे है। इनमें वन विभाग को आयोजन स्थल, सभागार, हाल, आवास हेतु भवन, नया जिम हाल एवं रूम, रेस्ट हाउस, फर्नीचर, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने एसडीओ को कहा गया। आदिवासी विकास विभाग को आवास के लिए छात्रावास, पुलिस विभाग को आयोजन स्थल एवं महिला, पुरुष आवास में रात्रि विश्राम के समय आरक्षक की ड्यूटी लगाने, शिक्षा विभाग को आवास के लिए स्कूल एवं छात्रावास एवं खेल शिक्षकों की ड्यूटी लगाने कहा गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पानी की व्यवस्था, नगर पालिका परिषद को पानी टैंकर, नियमित साफ सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी, स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल टीम, एंबुलेंस सेवा सहित पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन रखने, परिवहन विभाग को आयोजन स्थल से आवास स्थल तक वाहन व्यवस्था, सीएसईबी को विद्युत व्यवस्था, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए विशेष रूप से आवास एवं भोजन की व्यवस्था, प्राचार्य डाईट को आवास के लिए भवन एवं छात्रावास की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग को प्रचार-प्रसार करने, एस डी एम महासमुंद को आयोजन स्थल में आवश्यक तैयारियां के लिए समन्वय करने, पीडब्ल्यूडी को रेस्ट हाउस आरक्षित करने एवं आवश्यक व्यवस्थाएं, इसके साथ ही उद्यानिकी विभाग, जनपद पंचायत, एवं नेहरू युवा केन्द्र को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]