धमतरी: आपने ये शब्द तो सुना ही होगा ‘हंडा’ अक्सर जब भी हम कभी कहानी सुनते है तो कभी न कभी हंडे का जिक्र होता ही है ,कोई हंडा सोने चाँदी से भरा रहता है तो कोई हीरो की मोतियों से लेकिन यहाँ एक ऐसा मामला आया है जहाँ इस बड़े से पीतल के हंडे में कुछ और ही देखने को मिला है।
READ MORE:SPECIAL STORY : नदी के नीचे मिला 3,400 साल पुराना शहर, तस्वीरों में दिखता हैं कुछ ऐसा, आप भी देखिए
दरअसल ये मामला मगरलोड करेली बड़ी क्षेत्र के ग्राम नवागांव बुडेनी का है जहाँ के ग्रामीण छविराम निषाद के खेत में एक पीतल का बड़ा बर्तन मिला जो काफी भारी है और करीब 25 किलो वजन बताया जा रहा है। गांव के खेत में इतना बड़ा हंडा मिलने से आसपास के लोगो में तरह तरह की बातें होनी लगी।और मौके से पुलिस को जानकारी दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर वहां का जायजा लिया।और जब उसके भीतर झाँका तो उसमें नारियल और कौड़ी के आलावा और कुछ नहीं मिला।
READ MORE:यहां एक बार फिर सलमान खान ने की बदतमीजी, यकीन नहीं तो देखें वीडियो…
अब सवाल ये आता है की आखिर खेत में इतना बड़ा बर्तन आया कहाँ से और किस मकसद से लाया गया। वहीं गांव वाले इस मामले को तंत्र मंत्र से भी जोड़ रहे है। गांव में इस मामले से सनसनी फ़ैल गई है। वहीं अब मामले की जांच की जा रही है|
[metaslider id="347522"]