गर्मी ने तोड़ा 19 साल का रिकॉर्ड, अब जून-जुलाई में होगी खूब बारिश

मध्यप्रदेश में इस साल मई में गर्मी ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। भिंड में पारा 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। ग्वालियर, नौगांव, दमोह और खजुराहो भी खूब तपे। देश के टॉप-10 गर्म शहरों में ये 4 शहर MP के हैं। भट्‌टी सा तपने के बाद प्रदेश में बारिश के साथ ओले भी गिरे। इससे गर्मी-तपन से कुछ राहत मिली, लेकिन नौतपा में फिर से गर्मी सताने लगी। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, मई में 9 एक्टिव सक्रिय रहे। इस कारण बार-बार मौसम में बदलाव देखने को मिला। जून-जुलाई में खूब बारिश होगी। प्रदेश तरबतर हो जाएगा।

देश के रिकॉर्ड में प्रदेश के शहर


20 और 30 मई को प्रदेश के 4 शहर देश में सबसे गर्म शहरों में शामिल रहे। 20 मई को मध्यप्रदेश भट्‌टी सा तपा। इस कारण प्रदेश के तीन शहर ग्वालियर, खजुराहो, नौगांव और दमोह देश के टॉप-10 गर्म शहरों में शामिल रहे। खजुराहो में 47.2, नौगांव में 47.1 और दमोह में पारा 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दिन भिंड में दिन का पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया। भिंड में ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम लगा है। इसे अधिकारिक रूप से रिकॉर्ड में नहीं लिया जाता। 30 मई को टॉप-10 शहरों में ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव शामिल रहे। यहां दिन का तापमान 44 से 44.7 डिग्री दर्ज किया गया।

ऐसे समझें MP में मई के मौसम को

  • मई की शुरुआत में ही बादल छाए। नर्मदापुरम (होशंगाबाद) में बूंदाबांदी हुई।
  • 8-9 मई को मौसम फिर बदला। गर्मी के साथ लू-तपन का भी असर रहा। रतलाम में पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया, जो एमपी में सबसे गर्म रहा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में तापमान 42 डिग्री के पार रहा।
  • 13 मई को प्रदेश 19 साल बाद भट्‌टी सा तपा। वर्ष 1993 में भिंड का पारा 49 डिग्री था, जो इस बार 13 मई को पहुंच गया। नौगांव, करैरा शिवपुरी, खजुराहो में पारा 47 डिग्री के पार रहा।
  • अगले ही दिन यानी, 14 मई को मौसम ने रंग बदला और बादल छा गए।
  • 15 मई को जबलपुर, सिंगरौली में बौछारें गिरीं। ग्वालियर, सागर, सतना में भी गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
  • 20 मई को प्रदेश भट्‌टी सा तपा। इस दिन प्रदेश के 3 शहर देश के गर्म टॉप-10 शहरों की लिस्ट में शामिल रहे।
  • 22 मई को प्रदेश में प्री-मानसून ने एंट्री दी। रीवा, उमरिया, जबलपुर, शिवपुरी और ग्वालियर में बारिश हुई।
  • 25 मई नौतपा का पहला दिन था, जिसकी मौसम ने ‘गर्मी’ उतार दी। पहले ही दिन निवाड़ी-भिंड में ओले गिरे। सागर-रीवा में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई, जबकि छिंदवाड़ा-नर्मदापुरम में बूंदाबांदी।
  • 27 मई को भी प्रदेश के कई शहरों में हल्की बारिश हुई।
  • 30 मई को गर्मी का असर बढ़ गया। देश के टॉप-10 गर्म शहरों में ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव शामिल रहे।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]