सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ मई महीने में देशभर का सबसे कम बेरोज़गारी दर वाला राज्य रहा। CMIE के आंकड़ों के अनुसार मई महीने में राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 7.1% था, जबकि इसी समय में छत्तीसगढ़ ( chhattisgarh) बेरोजगारी दर मात्र 0.7% था।
Read more : ACCIDENT NEWS : एंबुलेंस और कैंटर में जोरदार भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, CM ने जताया शोक
CMIE के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश के कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पहले नंबर पर 0.7% के साथ छत्तीसगढ़( chhattisgarh) है, दूसरे नंबर पर 1.6% के साथ मध्यप्रदेश है। जिसके बाद कम बेरोज़गारी वाले राज्यों में गुजरात( gujarat) में 2.1%, ओडिशा में 2.6%, उत्तराखंड( uttarakhand) में 2.9%, तमिलनाडु में 3.1%, उत्तर प्रदेश में 3.1%, महाराष्ट्र में 4.1%, मेघालय में 4.1%, कर्नाटक में 4.3%, आंध्रप्रदेश में 4.4%, पुडुचेरी में 5.6% , केरल में 5.8% शामिल हैं। CMIE की इन्हीं आंकड़ाें के अनुसार देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 24.6% है।
सरकार की योजनाएं( yojana) कारगर साबित हो रही हैं
CMIE के आंकड़ों पर राज्य के अफसरों का कहना है कि बेरोजगारी दर कम होने का यही मतलब है कि सरकार की योजनाएं कारगर साबित हो रही हैं। अधिकारीयों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, नरवा-गरुवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना जैसी योजनाओं को इसका श्रेया दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( chief minister bhupesh baghel) भी किया ट्वीट ( tweet)
राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि छत्तीसगढ़ अब देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाला राज्य बन गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री ने बधाई भी दी है।
[metaslider id="347522"]