रायपुर। मंदिर हसौद इलाके में बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से आरंग निवासी बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में सात माह की मासूम बच्ची मां की गोद से छिटककर दूर जा गिरी, जो पूरी तरह से सही-सलामत है। घटना के बाद बच्ची सड़क पर बैठी मां को आवाज लगाकर रो रही थी। वह इससे अनजान थी कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं रही, पिता का भी साया सिर से हट गया। बताया गया है कि बाइक सवार ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। टक्कर मारकर फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस ने तेलीबांधा क्षेत्र से पकड़ लिया है। वहीं मृतकों का शव पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवा दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र यादव (30) निवासी टेकरी गांव मंदिर हसौद पत्नी मंजू यादव (28) और मासूम सात माह की बच्ची राधिका को लेकर आरंग से रायपुर आ रहा था। पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे राजेंद्र और मंजू गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सात माह की बच्ची मां के गोद में बैठी थी, जो दूर जा गिरी। घटना की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। राजेंद्र यादव रेलवे विभाग में नौकरी करते थे।
मृतक राजेंद्र कुमार यादव बाइक चला रहे थे। वह ईयरफोन लगा कर रखे थे। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि शायद ट्रक चालक ने हार्न दिया हो, लेकिन ईयरफोन की वजह से राजेंद्र को सुनाई नहीं दिया और तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए।
सात माह की मासूम राधिका यादव टक्कर के बाद मां की गोद से उछलकर दूर जा गिरी थी। वह सड़क पर बैठी मां को आवाज लगा-लगाकर रो रही थी। वह इस बात से अनजान थी कि अब उसकी मां कभी लौट कर नहीं आएगी। मंदिर हसौद थाना प्रभारी वीरेंद्र चंद्रा ने बताया कि सूचना के बाद तत्काल टीम पहुंच गई थी। बच्ची को कहीं चोट तो नहीं आई, इसलिए अस्पताल जांच के लिए भेजा गया। डाक्टरों ने बच्ची को पूरी तरह से स्वस्थ बताया।
[metaslider id="347522"]