देश के मशहूर सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) की मंगलवार को अचानक मौत हो गई।पुलिस ने जो रिपोर्ट सौंपी है उसमें सिंगर की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया है. कोलकाता ( kolkata)में जब सिंगर एक कॉलेज( college) में परफॉर्म कर रहे थे, तब वहां उमड़ी भीड़ के कारण उन्हें घबराहट महसूस होने लगी थी। पसीने से तरबतर हुए सिंगर को होटल के कमरे में ले जाया गया।जब हालत में कोई सुधार नहीं दिखा तो उन्हें अस्तपाल लेकर जाया गया।
Read more : Singer KK Passes Away: मशहूर सिंगर केके के निधन से गमगीन पूरा देश, कोलकाता में LIVE परफॉर्मेंस के दौरान आया हार्ट अटैक, PM मोदी, CM भूपेश बघेल ने जताया दुख
सिंगर केके का पार्थिव शरीर मुंबई एयरपोर्ट( mumbai airport) से घर पहुंच चुका है।कहा जा रहा है कि पत्नी और दोनों बच्चे घर पर पहुंचे हुए थे, जब केके का पार्थिव शरीर लाया गया। इस समय सिंगर के घर पर उनके फैन्स और म्यूजिक इंडस्ट्री ( music industry) जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। हर कोई उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा है. गुरुवार को सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया
केके के पार्थिव शरीर को कोलकाता में गन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद अब सिंगर के शव को मुंबई ले जाया जाएगा. शाम 5.15 बजे की फ्लाइट से केके का परिवार सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ मुंबई के लिए रवाना होगा।ये प्लाइट ( flight)करीब 7.45 बजे मुंबई पहुंचेगी।
[metaslider id="347522"]