बिलासपुर । बिलासपुर के रतनपुर थाना परिसर में खड़ी गाड़ियों में आग लग गयी। आग लगने से थाना परिसर में खड़ी 60 से ज्यादा बाइक राख हो गईं। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।
दरअसल, ये पूरी घटना बिलासपुर जिले का ग्रामीण थाना रतनपुर की है। थाना परिसर में जब्ती की कई वाहनों में आज, बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में परिसर में खड़ी कई गाडियां जलकर खाक हो गई। आग की लपटें देख कर पुलिस कर्मी दौड़े और आग बुझाने के लिए बाल्टी से पानी और रेत झिड़कने लगे। थाना परिसर में कागजातों के साथ जब्ती की पेट्रोल डीजल भी रखी हुई है। लिहाजा आग के फैलने से थाना भवन में भी आग लगने की आशंका थी। पुलिस ने तत्काल अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास करने के साथ ही जिला मुख्यालय में जानकारी दे कर दमकलों को बुलवाया और आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है पर प्रारंभिक तौर पर भीषण गर्मी के चलते आग लगने को वजह माना जा रहा है। आग बुझाए जाने तक थाना परिसर में खड़ी 60 बाइक राख़ हो गई।
इससे पूर्व भी 2018 में सिरगिट्टी थाने परिसर मे इस तरह की भीषण आग लगी थी। आग लगने से पहले जिले भर के थानों में लंबे समय से खड़े जब्ती के दुपहिया वाहनों को सिरगिट्टी थाने में ही डंप किया गया था। जिसमे सैकड़ों वाहन जल गए थे।
[metaslider id="347522"]