आईपीएल 2022 के दौरान साथी सीनियर खिलाड़ी R Ashwin को घूरने, युवा क्रिकेटर देवदत्त पडीक्कल पर चिल्लाने और अंपायर के फैसले पर गलत ढंग से रिऐक्ट करने को लेकर Riyan Parag की काफी आलोचना हुई है। राजस्थान रॉयल्स के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के दौरान जिस तरह का प्रदर्शन मैदान पर अपने बैट से किया, उसकी भले ही चर्चा ना हुई हो, लेकिन उनके खराब व्यवहार को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स उनको लताड़ चुके हैं, इस लिस्ट में अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का नाम भी शामिल हो गया है। टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने कहा कि रियान पराग इतने बड़े खिलाड़ी नहीं हैं कि वह इस तरह की हरकत करें।
IPL 2023 में बदल सकता है रियान पराग का रोल, संगाकारा ने दिए संकेत
स्पोर्ट्स तक पर मदन लाल ने कहा, ‘रियान पराग ने आईपीएल 2022 के सभी मैच खेले, लेकिन एक भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जब आप उनसे बात करते हैं… वह इतने बड़े खिलाड़ी नहीं हैं, जो मैच को पलट सकता हो। जितने खिलाड़ियों ने भी आईपीएल में हिस्सा लिया है, उन्होंने अपने खेल को सुधारा है। लेकिन इस खिलाड़ी में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है, जिस तरह से उन्हें मौका मिला है। जिस नंबर पर वह बल्लेबाजी करते हैं, वह टी20 क्रिकेट में बहुत अहम स्लॉट है।’
क्रुणाल ने हार्दिक को खिताब जीतने पर दी बधाई, कहा-नहीं पूरी हो सकी विश
मदन लाल ने आगे कहा, ‘जिस स्लॉट पर वह आते हैं, वहां खिलाड़ियों का काम होता है कि वह तेजी से रन बनाएं। अगर आप उस बैटिंग पोजिशन पर रन नहीं बनाते हैं, तो वहां से आपकी दिक्कतें बढ़ती जाती हैं।’ रियान पराग को लेकर भले ही कई दिग्गज उनको लताड़ चुके हैं, लेकिन टीम के हेड कोच कुमार संगकारा की सोच इससे एकदम उलट है। संगकारा ने आईपीएल 2022 फाइनल मैच के बाद कहा, ‘रियान पराग में काफी क्षमता है और अगले सीजन में हम उन्हें बैटिंग ऑर्डर में और ऊपर भेजने के लिए तैयार कर सकते हैं।’
[metaslider id="347522"]