जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

रायपुर । कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने कहा।
जनदर्शन में आज ग्राम खपरी के पंचायत प्रतिनिधि एवं ग्रामवासियों ने कृषको के भूमि में हुए बंदोबस्त त्रुटि को सुधार के लिए, भरत नगर रायपुर के पवन कुमार सेन ने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपने पुत्र को प्रवेश दिलाने के लिए, आरंग के रमेश कुमार पटेल ने भवन निर्माण अनुमति प्राप्त किए बिना अवैध रूप से स्कूल संचालन के संबंध में कार्यवाही करने बाबत, ग्राम रहता के प्रियांशु वर्मा ने बटांकन कराने एवं सीमांकन की जानकारी प्रदाय कराने बाबत, मंदिर हसौद की शांता कोसरिया ने अपने जमीन संबंधी विवाद का निपटारा कराने, ग्राम बरोदा की पिंकी बघेल ने उनके पति द्वारा घर से निकाल देने एवं अन्य महिला के साथ रहने के संबंध में उचित कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह अन्य नागरिकों ने भी आवेदन दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बी सी साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]