दुर्ग, 31मई (वेदांत समाचार) थाना रानीतराई के डायल 112 को सूचना मिली कि ग्राम असोगा मोड के आगे बबुल पेड के पास चेतन साहू को संतोष देवांगन चाकू मार दिया है कि सूचना पर डायल 112 द्वारा रवाना होकर घायल चेतन साहू को ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल पाटन ले जाया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ० अभिषेक पल्लव (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत साहू एव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी देवाश सिंह राठौर को दी गई जिनके निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम का गठन किया गया।
साईबर सेल की मदद से आरोपी द्वारा बात किए मोबाईल नंबर को ट्रेस किया गया जिसका लोकेशन उडिसा बताने से टीम तैयार कर टीम को रवाना किया गया, तथा आरोपी का लोकेशन एवं गाड़ी के नंबर के आधार पर पता तलाश कर आरोपी को धमतरी से पकड़कर थाना लाया गया।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि कुछ दिन प्रार्थी एवं पड़ोसियों से हमेशा वाद विवाद होता रहता था जिससे घायल चेतन साहू बीच बचाव करता था जिसे आरोपी रंजिश रखने लगा एवं आरोपी की कार जल गयी थी जिसमें घायल के प्रति शक रखता था और रजिश दश पीछा कर घटना दिनांक को चेतन साहू घर से निकला उसी समय उसके पीछे-पीछे आरोपी भी निकला और असोगा मोड़ के पास चेतन साहू किसी व्यक्ति से बात कर रहा था, उसी दौरान आरोपी द्वारा रखे चाकू से उसके उपर वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और चाकू को वहीं पर छोड़कर चेतन के साथ जो व्यक्ति बात कर रहा था उसकी गाड़ी को लेकर धमतरी की तरफ भाग गया था। आरोपी का मेमोरण्डम कथन लिया गया. आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करने से आरोपी के विरुद्ध अपराध के 35 / 2022 धारा 294.307 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश राठौर के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज प्रजापति, सहा उप निरीक्षक नकुल प्रसाद ठाकुर सउनि रेमन साहू, प्र. आर. लोकेश लहरी. आर० तालेंद्र चंद्राकर आर० धनंजय सिन्हा, आर०लक्ष्मी नारायण आर० डेकेश बंछोर की भूमिका सराहनीय रही।
नाम आरोपी संतोष देवांगन उर्फ सन्नी पिता गिरधारी राम देवागन उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम रानीतराई थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ.ग.)
[metaslider id="347522"]