राज्यसभा चुनाव में नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन है। छत्तीसगढ़ से कांग्रेस के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने आज विधानसभा सचिवालय में जाकर किया नामांकन दाखिल। भाजपा ने इस चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं उतारा है। विधानसभा में कांग्रेस के भारी बहुमत के दम पर दोनों उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। नामांकन दाखिले के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, पूर्व राजयसभा सदस्य छाया वर्मा, फूलो देवी नेताम, मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, समेत अनेक मंत्री विधायक उपस्थित थे।
कांग्रेस ने रविवार देर रात राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। उसके एक दिन बाद सोमवार शाम को पार्टी के दोनों उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन दिल्ली से रायपुर पहुंचे। मंगलवार की सुबह दोनों ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों उम्मीदवारों का विधायकों से परिचय कराया गया। यहीं नामांकन के प्रस्तावक और समर्थकों ने हस्ताक्षर लिए गए हैं।
भाजपा सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस की छाया वर्मा ने छह साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। 29 जून को दोनों रिटायर हो रहे हैं। उनके बाद 30 जून से इन दो नए सांसदों का कार्यकाल शुरू होगा। इसके बाद राज्यसभा में छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधियों का चेहरा बदला हुआ होगा। वहां अब भाजपा से सरोज पांडेय, कांग्रेस से फूलोदेवी नेताम, केटीएस तुलसी, राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन होंगे।
[metaslider id="347522"]