जैसे ही किसी महिला का वजन बढ़ता है वैसे ही न सिर्फ कपडे छोटे और टाइट हो जाते हैं इसके साथ उन्हें चूडिय़ों को पहनने में भी काफी दिक्कत आती है. कई बार जब महिलाये थोड़ा हाथों और चूड़ी पर दबाव डाल के चूड़ी पहनने की कोशिश करती हैं ऐसे में चूड़ी ही टूट जाती है. इसके कारण चोट लगने की भी सम्भवना होती है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं की वजन बढऩे के बाद भी किस तरह से आप चूडिय़ों को आराम से पहन सकते हैं. चलिए जानते हैं।
प्लास्टिक ग्लव्स
आप प्लास्टिक ग्लव्स की मदद से भी आसानी से हाथों में चूडिय़ां पहन सकती हैं. सबसे पहले इसके लिए आपको एक प्लास्टिक के हैंड ग्लव्स की जरूरत होगी जो कि आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा. हाथों में अच्छे से प्लास्टिक हैंड ग्लव्स पहन ले और फिर टाइट चूड़ी को गोल-गोल घुमाते हुए कलाई में डालें. एक बार अंगूठे की हड्डी को चूड़ी जैसे ही पार कर ले उसे कलाई तक लाना आसान हो जाता है. इसके बाद आप हैंड ग्लव्स को रिमूव कर दें. इस विधि से आप कांच और मेटल दोनों ही तरह की चूडिय़ों को पहन सकती हैं.
वेजिटेबल प्लास्टिक
वेजिटेबल प्लास्टिक आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी. इस प्लास्टिक की मदद से भी आप चूड़ी पहन सकते हैं. वेजिटेबल प्लास्टिक से अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें. इससे प्रक्रिया में आपको जरा सी भी तकलीफ नहीं होगी. जब आपकी हथेली अच्छी तरह से प्लास्टिक में रात हो जाए. इसके बाद एक-एक करके चूडिय़ों को पहन ले. इस तरह से आप बहुत जल्दी चूडिय़ां पहन सकेंगी.
हैंड क्रीम
सबसे आसान तरीका होता है. हैंड क्रीम को हाथों में लगाकर चूड़ी पहनने का आप अपने हाथों में मॉइश्चराइजर या फिर कोई भी हैंड क्रीम लगा सकती हैं. आप इसके अलावा घी या फिर नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन इससे आपके हाथ ज्यादा चिकने हो जाएंगे. इसीलिए आप हैंड क्रीम को ही लगाना प्रेफर करें.
हैंड वॉश
हाथों में साबुन लगाकर चूडिय़ों को पहनने की ट्रिक न जाने कब से चली आ रही है. अगर आपके हाथ साबुन लगाने से ड्राई हो जाते हैं तो आप किसी अच्छे ब्रांड के हैंडवाश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. हाथों में हैंड वाश लगाने से आपके हाथों में चिकनाहट आ जाती है और चूडिय़ां आसानी से कलाई में उतर जाती है. इसलिए आप इस पैतरे को भी अपना सकते हैं.
[metaslider id="347522"]