कांग्रेस की अंदरूनी कलह पर भाजपा का तंज, कहा- अपनी मंडली से आगे नहीं देख पा रहा कांग्रेस परिवार

नईदिल्ली I भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार अपनी मंडली से आगे नहीं देख पा रही है। ये तंज उन्होंने राज्यसभा के नामांकन को लेकर कही। भाजपा के आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने यह भी दावा किया कि विपक्षी दल ने राज्यसभा के लिए स्थानीय लोगों को नामांकन से इनकार करके अपनी राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र इकाइयों को निराश किया है।

भाजपा ने साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस के उदयपुर में हुए कांग्रेस के चिंतन शिविर से किसी उद्देश्य की पूर्ति नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर के तुरंत बाद कई हाई-प्रोफाइल नेताओं ने कांग्रेस को अलविदा कर दिया। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ (दोनों चुनाव के लिए) और महाराष्ट्र इकाइयों को राज्यसभा चुनाव के लिए स्थानीय लोगों को नामांकन से इनकार कर दिया है।

पार्टी के अंदर मचा है घमासान
गौरतलब है कि कांग्रेस ने रविवार को राज्यसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। कांग्रेस की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने के बाद से पार्टी के अंदर ही सियासी घमासान तेज हो गया है। जिन लोगों को पार्टी की तरफ से प्रत्याशी नहीं बनाया गया है, उन्होंने अपनी नाराजगी जताई है। इन नेताओं में अभिनेत्री से नेता बनीं नगमा मोरारजी और पवन खेड़ा प्रमुख हैं। नगमा ने पवन खेड़ा के एक ट्वीट को रीट्वीट करके अपना विरोध दर्ज कराया है। 

इनको बनाया है प्रत्याशी
गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव 10 जून को होंगे और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है। कांग्रेस पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने की तैयारी की है। जिन लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है, उनमें कर्नाटक से जयराम रमेश, मध्य प्रदेश विवेक तन्खा के नाम शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा से अजय माकन और तमिलनाडु से पी चिदंबरम राज्यसभा के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं। वहीं, राजस्थान से मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सिंह सुरजेवाला को प्रत्याशी घोषित किया गया है। उधर छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन को उम्मीदवार बनाया गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]