IAS दंपत्ति मामला: अनुराग ठाकुर पर AAP का पलटवार, कहा- केंद्रीय मंत्री सफेद झूठ बोल रहे

नई दिल्ली : हाल ही में एक आईएएस दंपति की ओर से दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता टहलाने का मामला सामने आया था। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। जिसके बाद गृह मंत्रालय एक्शन में आया और आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया, जबकि उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा अरुणाचल प्रदेश भेज दी गईं। इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया था। जिस पर अब आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है।

ठाकुर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए AAP विधायक नरेश बालियान ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को ये बात पता है कि दिल्ली सरकार के पास भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। ऐसे में मंत्री सबके सामने सफेद छूट बोल रहे हैं। वहीं नरेला से AAP विधायक शरद चौहान ने कहा कि बालियान सही बोल रहे हैं। उनको चाहिए कि वो केंद्रीय मंत्री का ज्ञानवर्द्धन करें।

क्या था अनुराग ठाकुर का बयान?
पुणे में अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दिल्ली में एक आईएएस अधिकारी और उसकी पत्नी अपने कुत्ते को टहलाने स्टेडियम में ले गए। इसके बाद खिलाड़ियों को बाहर खड़े होने के लिए कहा, लेकिन इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया। ऐसे में केंद्र सरकार को हस्ताक्षेप करना पड़ा। बाद में दोनों का ट्रांसफर दूर कर दिया गया। ठाकुर के मुताबिक ये एथलीट ही हैं, जो देश के लिए पदक जीतते हैं। इसमें किसी को दखल नहीं देना चाहिए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]