एशियन अंडर 14 चेम्पियनशिप के मेन ड्रा के मैचेस हुए प्रारंभ, महासचिव होरा ने किया उद्घाटन

भिलाई। एशियन टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 30 मई से 3 जून तक एशियन अंडर 14 गर्ल्स एन्ड बॉयज चेम्पियनशिप का आयोजन बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 भिलाई में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन टूर्नामेंट डायरेक्टर, संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और कार्यकारी अध्यक्ष अवतार जुनेजा ने किया। महासचिव होरा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगता के मेन ड्रा के मैचेस सोमवार को 8 बजे प्रारम्भ हुए। पूर्व की तरह इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपना स्टेडियम इस टूर्नामेंट को ऑर्गनाइज करने हेतु प्रदान कीया इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक आ चुके है। इस टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान एवम राजेश पाटिल है। मंगलवार को सिंगल के दूसरे दोउ के मैच एवम डबल्स के पहले दौर के मैच होंगे।

 आज बॉयज एवम गर्ल्स सिंगल्स के मैचेस खेले गए जिसके परिणाम इस प्रकार है-

गर्ल्स सिंगल्स में छग की खिलाड़ी सुहानी पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छग की ही ईशा शर्मा को 1-6, 6-3, 6-3 से मात दी और दूसरे दौर में प्रवेश किया। अन्य मैच में जया कपूर ने अविपसा देहुरी को 6-0, 6-0 से, तविषि ख़िलादिवल ने श्रवणी को 6-0,6-0 से, पिया मिस्त्री ने सना सेष को 6-1, 6-0 से। छग की अनामया दुबे ने नव्या शर्मा को 6-3,7-5 से , आहान ए ने निशा एंजा को 6-0,6-1 से, कीर्तियानी घटकर ने छग की संस्कृति तायल को संघर्ष पूर्ण मैच में 6-3, 4-6, 6-4 से ,
नंदिनी कंसल ने श्रीनिथि पोटाजू को 6-1, 6-1 से, दीक्षा कुमार ने मोहक कुलकर्णी को6-1,6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

बॉयज सिंगल्स में छग के खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन नही कर पाए – शशांक प्रसाद ने विहार शरण भाटिया को 6-1, 6-1 से, रणवीर सिंह पन्नू ने मो आरिज़ को 6-3, 6-1 से, चंद्र सिद्धार्थ कोपरपु ने तंवया गोयल को 6-0, 6-0 से, वणिज आर्यन पोतहुनुरी ने अभिनव सिंह को 6-0, 6-1 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]