पामगढ़ । ब्लाक मुख्यालय पामगढ़ के हल्का नंबर 23 भुईगांव के पटवारी देवेंद्र साहू को एक किसान ने रिश्वत देते हुए चुपके से वीडियो बना लिया और इसकी भनक तक उसको नहीं लगी। बहुत ही सहज ढंग से पटवारी ने रिश्वत की राशि ली और टेबल के ड्रास में रख लिया। बाद में जब यह वीडियो कुछ लोगों ने देखा और पटवारी तक बात पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
पटवारी देवेन्द्र साहू हल्का नंबर 23 भुईगांव का पटवारी है। उनके द्वारा छोटे-छोटे काम के लिए भी रिश्वत लिए जाने की शिकायत है। पामगढ़ तहसील में दस्तावेज लेखक के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप भी उन पर लगा था। जिस पर अधिकारियों ने उन्हें केवल नोटिस देकर कार्रवाई की औपचारिकता निभा दी। इसलिए तो उनका मनोबल बढ़ गया। एक किसान अपने जमीन संबंधी कार्य के लिए जब पटवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने रूपए की मांग की मगर पटवारी को पता नही था कि रूपए देते हुए किसान ने चुपके से उनका वीडियो भी मोबाइल से बनवा लिया। जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पटवारी के कारनामे सामने आ गए।
बात जब उस तक पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने सख्त निर्देश दिए हैं मगर बिना पैसे लिए पटवारी कोई काम करने को तैयार नहीं है। ऐसे में परेशान पक्षकार ने पटवारी को बेनकाब करने का निर्णय लिया और वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया। यह वीडियो लगभग सप्ताह भर पुराना बताया जा रहा है। इसकी जानकारी जब नईदुनिया द्वारा एसडीएम भास्कर सिंह मरकाम को दी गई तो उन्होंने रिश्वत लिए जाने के मामले में अनभिज्ञता जताई गई।
जब उन्हें वीडियो भेजा गया तब उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए पटवारी देवेन्द्र साहू को निलंबित कर दिया। उन्हें तहसील कार्यालय पामगढ़ के कानूनगोशाखा में संलग्न किया गया है। उनके स्थान पर हल्का नंबर 23 का प्रभार बिलारी के पटवारी रविकांत साहू कोदिया गया है। इस संबंध में पामगढ़ के तहसीलदार बजरंग साहू ने कहा कि पटवारी द्वारा रिश्वत लिया गया है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
देवेन्द्र साहू के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो आपके माध्यम से मिला है। इस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पटवारी के पूर्व के मामले में भी उन्हें नोटिस जारी किया गया है ।
भास्कर सिंह मरकाम
एसडीएम पामगढ़
[metaslider id="347522"]