श्रीमती फुहार को मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर बायोसाइंस विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गयी! इनके शोध का विषय – Studies on the significance of Cyanobacteria (Nostocales, Chorococcales) & it’s Metabolites in Neutraceutical Applications isolated from Bilaspur District रहा है! आपने यह शोध कार्य डॉ आशीष सराफ((प्राध्यापक मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर) के निर्देशन एवं डॉ कविता शर्मा(शासकीय वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायपुर) के सह निर्देशन में पूर्ण किया! श्रीमती फुहार डॉ कावेरी एवं उदय दाबड़कर की पुत्री एवं श्रीमती सुरेखा एवं दीपक मेघावाले की पुत्रवधू एवं अभिनव मेघावाले की धर्मपत्नी है!
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]