पटवारी की मनमानी से ग्रामीण परेशान, करेंगे आंदोलन

दतिमा मोड़ । भैयाथान भटगाव तहसील अंतर्गत विगत दिनों ग्राम बुंदिया मे आंधी-तूफान से कई ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हुए। लेकिन हल्का पटवारी 29, अभय सिंह अपने अटल व मनमानी रवैया पर अडिग है। उन्होंने ग्रामीणों के क्षतिग्रस्त घर जाकर मौजा व पंचनामा बनाना भी उचित नही समझा।

पटवारी अभय सिंह किसी के निजी निवास मे बैठकर कागज तैयार करना उचित समझते है। ग्रामीणों का कहना है जहां नुकसान हुआ है पटवारी वहां नहीं जाना चाहते है। ऐसे मे क्षति का आंकलन कैसे होगा? वहीं प्रभावित ग्रामीण भरत चेरवा, फुलसाय, अवतार लाल, सुरेन्द्र, रामप्रसाद, झमेलाल, ओमप्रकाश पैकरा आदि का कहना है यदि पटवारी मौके पर आकर देखते तो कितना नुकसान हुआ उसका सही तरीक़े से पंचनामा व मौजा प्रकरण बनता। वहीं भरत चेरवा का कहना है उनका एक लाख से अधिक का नुकसान हुआ है, और पटवारी आता नहीं है। पटवारी महज खानापूर्ति करना चाहते है।

इस मामले में भाजपा मंडल महामंत्री रमेश गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य अमिन सिंह का कहना है पटवारी फोन नहीं उठाता है। हम इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर को दी है। यदि पटवारी अभय सिंह दो दिन के अंदर क्षतिग्रस्त मकानों का मुआवजा प्रकरण नहीं बनाते हैं तो एसडीएम को ज्ञापन देकर ग्रामीणों के साथ भाजपा पदाधिकारी आंदोलन व चकाजाम करेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]