महासमुंद । संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने ग्राम चुहरी में आयोजित कार्यक्रम में कृषि पद्धतियों व रसोई पद्धतियों के लिए हितग्राहियों को सामग्री वितरित करने के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी दवाईयों का वितरण किया।
शनिवार को एनएएफसीसी परियोजना के तहत ग्राम चुहरी में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने सामाग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य अमर अरूण चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य अजय मंगल ध्रुव, अरुण चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, दीनदयाल साहू, सरपंच बन्देश्वरी ध्रुव, लाला राम निषाद, रमेश चौधरी मौजूद थे।
मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में जंगल उजड़ने से पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो रहा है।
पर्यावरण प्रदूषण आज की बड़ी समस्या बनते जा रही है। अधिक से अधिक पौधरोपण करके बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना होगा। पौधरोपण के साथ ही इसका संरक्षण भी जरूरी है ताकि पौध पेड़ बन सके।
उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ उठाने हितग्राहियों से आव्हान भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश चंद्राकर, माणिक साहू, भागीरथी ध्रुव, पवन यादव, तिहारू ध्रुव, मनोहर ध्रुव, लखन निषाद, शिवलाल ध्रुव, दशरू निषाद, संतोष ध्रुव, मनहरण ध्रुव, श्रीमती रमला ध्रुव सहित वन विभाग के एसडीओ यूआर बसंत, कृषि वैज्ञानिक संजीव झा, रेंजर टीआर सिन्हा, डिप्टी रेंजर नैनसी प्रतिमा तिग्गा, दीपक शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]