सुरगुजा के गांव में 100 का अत्याधुनिक अस्पताल बनाने की तैयारी में “आरआरवीयूएनएल”

रायपुर । राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) ने छत्तीसगढ़ सरकार के समक्ष 100 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैश मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाने का प्रस्ताव रखा है। भविष्य में और भी विकसित होने वाला यह अस्पताल सुरगुजा जिले के ग्रामीण क्षेत्र उदयपुर में खुलेगा ताकि स्थानीय लोगों को आपातकालीन स्थिति में जिला मुख्यालय अंबिकापुर तक जाने की नौबत ना आए और मरीज के लिए बेहद कीमती वक्त बच सके। इससे मरीज के परिजनों और सगे-सम्बन्धियों को भी लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा।

अपने छत्तीसगढ़ के दौरे पर इसी सप्ताह आये आरआरवीयूएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आर के शर्मा ने इस विषय पर सुरगुजा कलेक्टर और छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन के साथ भी इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में चर्चा की। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के निगम आरआरवीयूएनएल को केंद्र सरकार ने सुरगुजा स्थित तीन खदान आवंटित की थी। राजस्थान अपनी तीनो खदानों को कार्यान्वित करके बिजली के लिए ईंधन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रहा है। इसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के पिछड़े हुए इलाको में हज़ारो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा हो रहा है जिसकी भविष्य में और भी बढ़ने की उम्मीद है। साथ हीं छत्तीसगढ़ राज्य को भी राजस्व में भारी बढ़ोतरी होगी जिससे सरकार अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा दे सकेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]