मुख्यमंत्री की भावनाओं का सकल जैन समाज ने किया स्वागत
रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश के कोंडागाँव प्रवास के दौरान जैन समान के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार रात्रि 10.30 बजे मिला और अमित बघेल के ख़िलाफ़ कार्यवाही का अनुरोध किया। इस पर सीएम बघेल ने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पूरी घटना मेरी जानकारी में है, कठोर कार्रवाई होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि वो बघेलों के नाम पर कलंक है। किसी भी समाज और उनके सन्तों के विरुद्ध बोलने का किसी को भी कोई अधिकार नहीं है।
हम सभी साधु संतों का आदर करते हैं और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है।
सकल जैन समाज, भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति, जैन संवेदना ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री बघेल की भावनाओं का स्वागत किया है। जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर , विजय चोपड़ा ने कहा कि जैन समाज को विश्वास है कि भूपेश बघेल की सरकार शीघ्र वैमनस्यता फैलाने वाले तत्वों को गिरफ्तार करेगी व ऐसे संगठनों को पनपने नही देगी । छत्तीसगढ़ में भाई चारे की जो मिसाल है वो कायम रखेगी व संरक्षण व संवर्धन करेगी ।जैन साधु साध्वियों के प्रति सरकार सम्मान का भाव रखती है । शीघ्र सकल जैन समाज मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर कड़ी कार्यवाही की मांग करेगा ।
[metaslider id="347522"]