कोरबा : विद्युत टॉवर के एंगल पीस तथा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 05 आरोपी गिरफ्तार

कोरबा, 27 मई (वेदांत समाचार)। ज़िलें के ढोढ़ीपारा में लगे विद्युत टॉवर के एंगल पीस तथा मोटर साइकिल चोरी करने वाले 05 आरोपियों को सीएसईबी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर चोरी के 02 मामले का निराकरण किया। जिसमे प्रथम प्रकरण

(01) दिनाँक 26.05.2022 को प्रार्थी लकेश्वर वैष्णव पिता हेमदास निवासी ढोड़ी पारा जिला कोरबा के द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया गया था कि दिनांक 26.05.2022 को ही प्रार्थी के मोटर साइकिल पैशन क्रमांक CG 12 AL 0590 को कोई अज्ञात आरोपी ढोढ़ीपारा कबीर आश्रम के पास से चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 492/22 धारा 379 ipc पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

द्वितीय प्रकरण

(02) दिनांक 27.05.2022 को प्रार्थी धीरज कुमार गढ़ेवाल सहायक अभियंता(TLM) उप संभाग csptl कोरबा द्वारा पुलिस चौकी सीएसईबी में रिपोर्ट दर्ज कराया की घटना दिनांक 26.05.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ढोड़ी पारा अप्पू गार्डन के पास लगे विद्युत टावर क्रमांक 8 के 45 नग टावर एंगल पीस चोरी कर लिया गया है। जिससे विद्युत टावर में कभी भी दुर्घटना हो सकती है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी सीएसईबी में अपराध क्रमांक 495/2022 धारा 379 ipc एवं 136 विद्युत अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध पंजीबद्ध करने उपरांत उपरोक्त घटनाओं के संबंध में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। की पुलिस अधीक्षक कोरबा भोज राम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश कुमार साहू के पर्यवेक्षण में आरोपी गण की त्वरित पतासाजी एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव को उचित निर्देश प्राप्त हुआ।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुपालन में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने मातहत स्टाफ ASI संतराम सिन्हा, ASI चंद्रकांत डहरिया, प्र. आर. दिलीप झा, आरक्षक देव नारायण कुर्रे, तिलक पटेल, जयप्रकाश यादव, अभिषेक पाण्डेय के साथ आरोपी गण की सघन पतासाजी किया गया।

पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी प्रभाकर सहिस, अन्नू कुमार सहिस, श्याम वैष्णव, राजू सागर उर्फ़ केशव निवासी ढोढ़ीपारा भैंस खटाल जिला कोरबा एवं अशोक साहू निवासी बुधवारी बाजार जिला कोरबा को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ किया गया। पूछताछ पर सभी आरोपी गण द्वारा प्रार्थी लकेश्वर वैष्णव के मोटर साइकिल तथा विद्युत विभाग के टावर में लगे एंगल पीस को चोरी करना स्वीकार किये तथा प्रार्थी लकेश्वर वैष्णव के मोटर साइकिल पैशन क्रमांक CG 12 AL 0590 को तथा विद्युत विभाग के टावर में लगे एंगल पीस को बरामद कराये है। मामले में सभी आरोपियों के विरुद्ध दोनों प्रकरण का अपराध सबूत पाए जाने पर पृथक पृथक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कोरबा में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी गणों का विवरण :-
(01) प्रभाकर सहिस उर्फ़ साधू पिता बुधराम सहिस उम्र 21 साल,
(02) अन्नू कुमार सहिस पिता ताराचंद उम्र 27 वर्ष,
(03) राजू सागर उर्फ केशव प्रसाद पिता फूलसाय सागर उम्र 37 साल,
(04) श्याम दास वैष्णव पिता बल्लू वैष्णव उम्र 35 वर्ष सभी निवासी ढोड़ी पारा भैंस खटाल चौकी मानिकपुर जिला कोरबा
(05) अशोक साहू पिता देवनारायण साहू उम्र 31 साल निवासी बुधवारी बाजार चौकी सीएसईबी जिला कोरबा

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]