सूरजपुर । छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर ने आगामी मानसून में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के लिए दिये गये निर्देशानुसार आगामी आदेश पर्यन्त कलेक्टर ने आदेश जारी कर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07775-266116 है। इसके नोडल अधिकारी एवं दल प्रभारी शिव कुमार बनर्जी, संयुक्त कलेक्टर सूरजपुर होंगें। जिनका मोबाईल नम्बर 8965080888 है। उक्त कार्य के लिए सददाब हुसैन सहायक ग्रेड-3, शा.उ.मा.वि. डुमरिया, अनंत कुमार ठाकुर भृत्य, शा.उ.मा.वि. गिरवरगंज प्रातः 4 से प्रातः 10 तक, राजकुमार सहायक ग्रेड-3, शा.हा.से. स्कूल मजीरा, मोतीलाल राजवाडे़ भृत्य, शा.उ.मा.वि. गिरवरगंज प्रातः 10 बजे से सायं: 4 बजे तक, ललीत साहू सहायक ग्रेड-3 शा.उ.मा.वि. कृष्णपुर, अनिल कुमार रायल भृत्य, शा. हाई स्कूल पटना सायं 04 से रात्रि 10 बजे तक एवं योगेश सिंह सहायक ग्रेड-3, शा.उ.मा.शा. अगस्तपुर, राहुल सिंह भृत्य, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर रात्रि 10 से प्रातः 4 तक समय सारणी अनुसार कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। उक्त स्थापित कंट्रोल रूम अवकाश के दिनों में भी 24 घंटा कार्य करेगा।
[metaslider id="347522"]