व्यापारियों के साथ मारपीट करने वालें कांति सेना के 09 सदस्य गिरफ्तार


0 बालोद पुलिस के संयुक्त टीम की तत्परता से 10 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
बालोद – थाना गुण्डरदेही के अप०क० 111/2022 धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506बी, 427, 452, 120 बी, 307 भादवि दिनांक 25.मई को सर्व आदिवासी समाज के आव्हान पर तुएगोंदी में आदिवासियों पर हुये हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आव्हान किया गया था। इसी संबंध में दिनांक 25.05.2022 के 12.00 बजे छत्तीसगढ़िया कांति सेना के द्वारा जबरन बंद करने के दौरान व्यापारियों से झड़प वाद-विवाद करते हुये दुकान में तोड़फोड़ तथा लाठियों से मारपीट की गई।

इसी मामले को लेकर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में आहत का प्राप्त डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 भादवि एवं साक्षीयों के कथनों के आधार पर धारा 120 बी भादवि जोडी गई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक बी०एन०मीणा के निदेर्शन में पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर, अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मे अनुविभागीय अधिकारी गुण्डरदेही सोनसाय मौर्य, डीएसपी राजेश बागडे के मार्गदर्शन में स्पेशल टीम गठित कर प्रकरण के संदेही आरोपियों को रात्रि में ही टिम के द्वारा अथक प्रयास कर पुलिस हिरासत में लिया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन जीप क० सीजी 04 एच 9979. लाठी-डंडे को जप्त किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]