सीएचसी पाली में दंत चिकित्सा की सुविधा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है। अब क्षेत्र के दंत रोगियों को बाहर जाकर इलाज कराने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है, क्योंकि यहां दंत रोग चिकित्सा विभाग बनाकर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ देवेन्द्र कुर्रे की नियुक्ति की गई है। जिसका लाभ क्षेत्र के मरीजों को मिलने लगा है।


विकासखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली पर क्षेत्र की 50000 से अधिक की जनसंख्या स्वास्थ्य सेवा हेतु निर्भर करता है। ऐसे में चिकित्सा सेवा सुविधा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखना बड़ी जवाबदारी है। समय और मांग को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है।

आवश्यक स्वास्थ्य संसाधन मिलने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति भी की जा रही है। जिसका लाभ क्षेत्र के मरीजों को मिलने लगा है। जिन बीमारी के इलाज के लिए मरीजों को कोरबा या बिलासपुर जाना पड़ता था।धन और समय का अपव्यय होता था। अब पाली में ही इलाज संभव होने लगा है

वह भी कम समय और न्यूनतम खर्च पर। सीएचसी पाली में पृथक से दंत चिकित्सा विभाग बनाया गया है जहां अत्याधुनिक मशीनों से दांत रोग की चिकित्सा संभव होने लगी है

।इसके लिए डॉ देवेन्द्र कुर्रे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दांत रोग, पायरिया, बत्तीसी, सड़न, रूट कैनाल,दांतो की सफाई, एक्स-रे आदि अन्य सभी सुविधा मिलने लगा है।

क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के मामले में chc पाली लगातार कटिबद्ध है।

यहां विभिन्न तरह की सर्जरी और ऑपरेशन होने लगे हैं।

बीएमओ डॉ अनिल शराफ के नेतृत्व में डॉ हेमंत पैकरा, डॉ सौरभ, डॉ शक्ति डिक्सेना,डॉ सौम्या,डॉ सुखचैन कश्यप आदि की टीम बेहतर से बेहतरीन सेवा देने के लिए तत्पर दिख रहा है

,हालांकि अभी भी कई स्वास्थ्य सुविधा की दरकार है। एक्सरे के लिए रेडियोलॉजी शिशु रोग विशेषज्ञ और अत्याधुनिक जिमखाना के लिए फिजियोथैरेपिस्ट की कमी बनी हुई है

जबकि इसके लिए संसाधन पहले से ही उपलब्ध कराया जा चुका है।