Interstate tourism : छत्तीसगढ़ के राइडर्स निकले अंतर्राज्यीय पर्यटन को बढ़ावा देने 6000 किलोमीटर की यात्रा में

Interstate tourism : अंतर्राज्यीय पर्यटन( interstate tourism)को बढावा देने और छत्तीसगढ़ की संस्कृति (culture of chhattisgarh)एवं यहां के पर्यटन स्थलों (tourist places)की जानकारी साझा करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से 6 मोटरसाइकिल (रॉयल एनफिल्ड ) चालक दल 36गढ राइडर्स क्लब के तत्वाधान में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर (Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Uttar Pradesh, Haryana, Uttarakhand, Himachal Pradesh Jammu and Kashmir)होते हुए लद्दाख (Ladakh)पहुंचेंगे एवं विश्व की सबसे ऊंची सड़क उमलिंगला होते हुए वापस छत्तीसगढ़ आयेंगे। इस पूरे पर्यटन सर्किट के दौरान करीब 6000 किलोमीटर की यात्रा पूर्ण होगी। इस यात्रा का उद्देश्य Spread Love & Laughter through Tourism रखा गया है। इस यात्रा में भाग लेने वाले चालक दल अलग-अलग व्यवसाय से संबंधित हैं। लेकिन एक उद्देश्य इन सबको एक सूत्र में बांधा है वो है पर्यटन।

चालक दल इस प्रकार हैं

  1. अनिल भनोट (भिलाई)
  2. डॉ भार्गव आयंगर (रायपुर)
  3. मेहुल चौबे (रायपुर)
  4. मनीष शिवानी (रायपुर)
  5. दिनेश मीनोचा (बिलासपुर)
  6. पार्थ कौशल (बिलासपुर)

also read: Travelling Tips : क्या आप भी गर्मि की छुट्टियों के लिए नहीं डिसाइड कर पा रहे डेस्टिनेशन? जानें यहां बेहतरीन डेस्टिनेशन

सभी सदस्य 3 जून को सुबह 5 बजे रायपुर से उमलिंगला के लिए प्रस्थान करेंगे और जगह-जगह रुक कर लोगों को छत्तीसगढ़ और यहां के पर्यटन के सम्बंध मे जानकारी देंगे। इनकी यात्रा सोशल मीडिया में GhoomoFi और gurujionride चैनल के माध्यम से देखी जा सकती है।