कलेक्टर परिसर में बीजादूतीर कार्नर का शुभारंभ

बीजापुर। शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में शासन-प्रशासन एवं विभागीय अमला के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने वाले स्वयंसेवक बीजादूतीर को जिला कार्यालय परिसर में उनके लिए बीजादूतीर कार्नर का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बीजादूतीर कार्नर का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे यूनिसेफ चीफ छत्तीसगढ़ जॉब जकारिया, यूनिसेफ एसबीसी स्पेशलिस्ट अभिषेक सिंह, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास लुपेन्द्र महिनाग, जिला बाल संरक्षण अधिकारी राहुल कौशिक, जिला समन्वयक मानसिक स्वास्थ्य पॉल कुमार, डीएमसी बीजापुर (यूनिसेफ) भरत साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया आज के समय में गांवों में जागरूकता की कमी है, लोगों में झिझक बनी रहती है, जिसे दूर करने एवं शासन की समस्त योजनाओं का जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने में बीजादूतीर का अहम योगदान है। कलेक्टर ने कहा कि बीजादूतीर के समस्त गतिविधियों को मै देखता हूं शासन सभी योजनाओं, कार्यक्रमों में बीजादूतीर की उपस्थिति दिखाई देती है। दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने पेंशन प्रदाय कराने, कुपोषण के प्रति लोगों में जागरूकता, शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए जमीनी स्तर पर अच्छा कार्य किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है। बीजादूतीर के कार्याें से खुश होकर जमीनी स्तर पर जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा भी व्यापक सहयोग मिल रहा है।

जॉब जकारिया यूनिसेफ चीफ ने बीजादूतीर को प्रोत्साहित किया उनके बेहतर कार्यों के कारण कुपोषण में कमी आई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से 99 प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। अभिषेक सिंह ने बीजादूतीर स्वयं सेवकों को सम्बोधित कर उत्साहवर्धन किया बीजादूतीर कार्नर के शुभारंभ के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीजादूतीर सेवकों के लिए बनाई गई विडियो का प्रस्तुतिकरण, बीजादूतीर के द्वारा कार्यों व कार्यक्षेत्र का फोटो एवं गैलरी वांक का प्रदर्शन, बीजादूतीर संग गोठ बानी, बीजादूतीर सेवकों के साथ बैठकर कार्यक्षेत्र एवं ज्ञानवर्धन, आत्मविश्वास को बढ़ाने के उद्देश्य पर परिचर्चा, खेल गतिविधियों का आयोजन, स्वयंसेवकों द्वारा संचालित युवा मड़ई एवं खेल महोत्सव, चौपाल सहित विविध कार्यक्रम आयोजित हुऐ।