जूनियर राष्ट्रीय ड्राप रोबॉल चैम्पियनशिप में जिले के खिलाड़ी चयनित

अंबिकापुर। ड्राप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा की खिलाड़ीयों का चयन छत्तीसगढ़ राज्य के ड्राप रोबॉल जूनियर टीम में। छत्तीसगढ़ जूनियर ड्राप रोबॉल की टीम 28 से 30 मई  तक 12 वीं ड्राप रोबॉल  चैम्पियनशिप प्रतियोगिता भोपाल में भाग लेगी।

 छत्तीसगढ़ प्रदेश ड्राप रोबॉल  टीम में सरगुजा जिला से बालिका वर्ग में कु. सजना रावत, कु. श्रेया उपाध्याय, और बालक वर्ग में आयुष चौबे, विक्की मालेकर, करन यादव।

 ड्राप रोबॉल एसोसिएशन आफ सरगुजा के अध्यक्ष इंजी. सोमनाथ सिंह इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए खिलाड़ीयों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए सहयोग व प्रथम स्थान पाने वाले को 5100/-, द्वितीय स्थान पाने वाली को 2500/- एवं तृतीय स्थान वाले को 1100/- का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

इस खेल के बढ़ावा के लिए आर्थिक मदद करेंगे। संघ के सचिव रजत सिंह ने बताया कि खेल के बढ़ावा के लिए संघ विस्तार किया जाएगा और आने वाले समय बड़े स्तर का आयोजन किया जायेगा।

खिलाड़ियों प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित काशी केसरी, अजय सिंह, मनीष सिंह, नंद किशोर ताम्रकार, सौरभ कुमार सिंह, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, इन्टरनेशनल ड्राप रोबॉल  खिलाड़ी कु. प्रियंका पैकरा एवं संघ के खिलाड़ी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]