एक दिवसीय प्रशिक्षण 27 को जिला पंचायत के सभाकक्ष में
गरियाबंद । जिले में तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जायेगा। भारत सरकार एवं राज्य कार्यालय से प्राप्त निर्देश अनुसार इस वर्ष विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2022- तम्बाकू – हमारे पर्यावरण के लिए खतरा थीम पर मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉ. नवरत्न ने बताया कि तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव साथ ही पर्यावरण पर होने वाले नुकसान से अधिकारियों/हितधारकों विशेषकर बच्चों को अवगत कराने एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत मानसिक समस्याओं जैसे- तनाव, अवसाद, चिड़चिड़ापन, आत्महत्या का विचार आना जैसे मामलों के प्रति जागरूकता के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन 27 मई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में किया जायेगा।
[metaslider id="347522"]