बलौदाबाजार : भाटापारा के सिमगा ब्लॉक अंतर्गत सुहेला में लगातार अज्ञात वाहनों में रात्रि मे घरों को बनाने के लिए रखे छड़ों की चोरी होने की शिकायत मिल रही थी. जिसमे चोरों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी (Saria thief gang busted in Balodabazar) है. छड़ चोरी करने के मामले में मुखबिर की निशानदेही पर कार्रवाई की है. इस केस में चोरों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी को भी पुलिस ने दबोचा है.
चोरी की वारदातों के बाद पुलिस (Simga police action) ने सभी जगह अपने मुखबिर फैला दिए. इसी बीच एक मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग अपनी गाड़ी में छड़ों को ले जाकर रायपुर में बेच रहे हैं.इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोचा. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी के छड़ को मंदिर हसौद में यादव ट्रे़डर्स के पास बेचा है.
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर यादव ट्रेडर्स पर छापा मारा और चोरी के छड़ को बरामद (Mandir Hasaud Yadav Traders bought the source of theft) किया. छड़ की बरामदगी के बाद पुलिस ने यादव ट्रेडर्स के मालिक राजेंद्र यादव समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों के पास से छोटा हाथी वाहन और चोरी का छड़ लेकर पुलिस ने थाने में जमा कराया है. चोरी के मामले में आरोपियों के नाम प्रवीण उर्फ राजू , गेंदराम, संतोष, रमेश , अमरजीत और यादव ट्डर्स के मालिक राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है.
[metaslider id="347522"]