बेमेतरा 25 मई (वेदांत समाचार)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत बेमेतरा में संचालित शासकीय शिवलाल राठी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा का निरीक्षण डॉ. आर. प्रसन्ना सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा आज बुधवार को किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, जीव विज्ञान प्रयोगशाला, भौतिकी प्रयोगशाला, रसायन प्रयोगशाला तथा गणित प्रयोगशाला का निरीक्षण किया एवं विद्यार्थियों की कुल दर्ज संख्या एवं उपस्थिति संबंधी जानकारी ली। स्वामी आत्मानंद विद्यालय खुलने के पूर्व एवं विद्यालय खुलने के पश्चात् छात्रों के शैक्षणिक स्तर में हुए सुधार पर भी चर्चा की, साथ ही छात्रों के शैक्षणिक स्तर को और बेहतर करने संबंधी निर्देश भी दिए। विद्यालय की प्रमुख समस्याओं से उनको अवगत कराया गया।
इस दौरान जिलाधीश बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बेमेतरा श्री दुर्गेश वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, नोडल अधिकारी श्री सुनील तिवारी, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सुदेशा चटर्जी एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]