Vedant Samachar

80 वर्षीय बुजुर्ग महिला जिंदा जली,अकेली थी कमरे में, ब्लोअर हीटर से फैली आग, एक घंटे में पाया काबू

Vedant Samachar
3 Min Read

गुरुग्राम,20 फ़रवरी 2025/ सेक्टर 28 स्थित सरस्वती विहार के मकान नंबर 940 में आधी रात को लगी आग में 80 वर्षीय महिला जिंदा जल गई। आग की लपटों में घिरी मां को बचाने के लिए बेटे ने कमरे में घुसने की कोशिश की,

लेकिन आग इतनी तेज थी कि वह अंदर नहीं जा सका। बुजुर्ग महिला घरवालों की आंखों के सामने ही पूरी तरह जल गई।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बेटे ने पुलिस कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को फोन किया। सेक्टर 29 थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

जब तक आग बुझाई जाती, तब तक अंजलि बख्शी नाम की महिला कंकाल बन चुकी थी। पुलिस ने जले हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

ठंड से बचाने के लिए लगाया था

महिला के बेटे शांतनु बख्शी ने बताया कि उनकी मां काफी समय से बीमार थीं और उन्होंने उन्हें ठंड से बचाने के लिए ब्लोअर हीटर लगाया था। रोजाना की तरह रात 9 बजे वह उनकी देखभाल करने नीचे ग्राउंड फ्लोर पर जाकर सो गए।

रात करीब 12 बजे उन्हें तेज आवाज सुनाई दी और वह घर से बाहर आए। पहली मंजिल से आग की लपटें देखीं तो वह ऊपर गए, लेकिन तब तक आग पूरी मंजिल पर फैल चुकी थी।

दो एलपीजी सिलेंडर रखें थे

कमरे में एलपीजी के दो सिलेंडर रखे हुए थे, संयोग से रेगूलेटर बंद होने की वजह से सिलेंडर में भरी गैस ने आग नहीं पकड़ी। शांतनु ने बताया कि पहले 24 घंटे के लिए घर में मेड थी तो वह मां के साथ सोती थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह काम छोड़ कर चली गई, जिसके बाद अब नई मेड सुबह नौ बजे से शाम को सात बजे तक रहती है। जाते समय वह सिलेंडर का रेगूलेटर बंद करके चली गई। अगर एलपीजी सिलेंडरों में आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

एक दिन में चार जगह लगी आग

गुरुवार को एक ही दिन में गुरुग्राम में चार जगह आग लग गई। पहली घटना सेक्टर 54 में कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट के लेबर रूम में, दूसरी घटना सेक्टर 90 चौक के पास कचरे और खाली जगह में पड़े कबाड़ में लगी। रात को सदर बाजार की एक दुकान में आग लग गई। इसके बार रात को सेक्टर 28 में शांतनु बक्शी के मकान में आग लग गई।

Share This Article