मुख्यमंत्री ने किया बारसूर तहसील कार्यालय का निरिक्षण

रायपुर । मुख्यमंत्री ने बारसूर तहसील कार्यालय बारसूर का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व मामलों की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि हाल तहसील कार्यालय का उद्घाटन वर्चुअल रूप से हाल ही में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने 31 मार्च को किया था।

तहसील बनने से 31 गांव (15 ग्राम पंचायत) के 25 हज़ार 220 रहवासियों को लाभ मिलेगा। मुख्यतः मुरिया, माड़िया और हल्बा जनजाति के लोगों का निवास, राजस्व से जुड़े मामलों के निराकरण के लिए गीदम जाना पड़ता। इंद्रावती नदी पार के 4 ग्राम पंचायतों (पाहुरनार, चेरपाल, तुमरीगुंडा और कौरगांव) की लगभग 2 हज़ार लोगों को लाभ मिल रहा है। इस दौरान 3 हितग्राही को वनाधिकार पत्र, दो हितग्राही को जाति प्रमाण पत्र, दो हितग्राही को किसान किताब का वितरण किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]